मकान दिलवाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे, महिला समेत तीन पर केस दर्ज

थाना एक की पुलिस ने मकान दिलवाने के नाम पर महिला से 23 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:32 PM (IST)
मकान दिलवाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे, महिला समेत तीन पर केस दर्ज
मकान दिलवाने के नाम पर 23 लाख रुपये ठगे, महिला समेत तीन पर केस दर्ज

जागरण संवददाता, पठानकोट: थाना एक की पुलिस ने मकान दिलवाने के नाम पर महिला से 23 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। आरोपितों की पहचान बहरामपुर निवासी कुलदीप कुमार, गुरदासपुर निवासी जसबीर सिंह और पुराना शाला निवासी गुरमीत कौर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों पर मामला दर्ज किया। पीड़िता दोरांगला निवासी श्वेता महाजन ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि उक्त लोगों ने उसे बहरामपुर रोड पर एक मकान दिखाया। उसने लोन अप्लाई करना था तो उक्त लोगों ने लोन फार्म पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए। इसके अलावा तीन बैंकों के 14 खाली चेकों पर भी उसके हस्ताक्षर करवा लिए। जब मकान की रजिस्टरी की बारी आई तो उक्त लोगों ने पुरानाशाला के नवां पिड में एक मकान की रजिस्टरी उसके नाम करवा दी और लोन के 23 लाख रुपये मकान मालकिन के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने न तो उसे मकान का कब्जा दिलवाया और न ही उसके लोन के पैसे उसे दिए। मामले की जांच एसपी इन्वेस्टिगेशन ने करके उक्त तीनों पर मामला दर्ज किया हैं। मामले में आरोपित फरार हैं।

chat bot
आपका साथी