रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, युवक से दो लाख ठगे

जिला में ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक नया मामला गांव आसा बानो से आया है। यहां रेलवे के नाम पर एक व्यक्ति ने दो लाख की ठगी मार ली। शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 12:15 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 12:15 PM (IST)
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, युवक से दो लाख ठगे
जिला में लगातार बढ़ती जा रही ठगी की घटनाएं।

पठानकोट, जेएनएन। जिला में ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक नया मामला गांव आसा बानो से आया है। यहां रेलवे के नाम पर एक व्यक्ति ने दो लाख की ठगी मार ली। शिकायतकर्ता जब व्यक्ति से नौकरी के आर्डर की मांग करने लगा तो वह टाल मटोल करने लगा। जिसके बाद मामला थाना पहुंचा और शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव आसा बानो निवासी तरसेम लाल ने पुलिस थाना सदर को दी गई शिकायत में कहा है कि तरवीन सिंह निवासी नरोट मेहरा ने मेरे लड़के मुकेश कुमार को रेलवे में भर्ती करवाने की झांसा दिया। जिसके बदले में उसने मुझसे दो लाख रुपये भी एेंठ लिए। पैसे देने के बाद वह जल्द ही नियुक्ति पत्र देने की बात करने लगा। काफी ज्यादा समय बीत जाने के बाद जब मैने उससे बात की तो वह आज-कल करने लगा। कहा कि आरोपित तरवीन ने उनके साथ रेलवे में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी की। जिसकी थाना सदर को लिखित रूप से शिकायत की।

मामले की जांच कर रहे थाना सदर के एएसआइ राम भजन ने कहा कि शिकायतकर्ता के ब्यानों पर अारोपित तरवीन सिंह निवासी नरोट मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपित फरार है जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी