माता तृप्ता महिला योजना के तहत भरे गए फार्म

आंगनबाड़ी सेंटर नंबर एक की वर्कर नीलम कुमारी ने बताया कि इस योजना के अधीन उन महिलाओं को लाभ मिल रहा है जो तलाकशुदा विधवा और जिस महिला का पति हैंडीकैप हो और कोई काम नहीं कर सकता हो व उसकी पत्नी घर का सारा खर्च उठा रही हों।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 04:24 PM (IST)
माता तृप्ता महिला योजना के तहत भरे गए फार्म
माता तृप्ता महिला योजना के तहत भरे गए फार्म

संवाद सहयोगी, मामून: माता तृप्ता महिला योजना के तहत गांव सिऊंटी के आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा घर-घर जाकर फार्म भरे गए। आंगनबाड़ी सेंटर नंबर एक की वर्कर नीलम कुमारी ने बताया कि इस योजना के अधीन उन महिलाओं को लाभ मिल रहा है जो तलाकशुदा, विधवा और जिस महिला का पति हैंडीकैप हो और कोई काम नहीं कर सकता हो व उसकी पत्नी घर का सारा खर्च उठा रही हों। महिला की आयु 18 से 58 वर्ष तक होनी चाहिए। ऐसी महिलाओं के फार्म भरे जा रहे हैं। सेंटर में आठ फार्म भरे गए। वहीं सेंटर नंबर दो कि वर्कर नीलम शर्मा ने बताया कि उनकी ओर से 10 फार्म भरे गए हैं। इस मौके पर हेल्पर गालों देवी, संगीता देवी, गांव के सरपंच बाबा दास, देवराज शर्मा, जीओजी टीम प्रधान ओम सिंह डडवाल, शक्ति सिंह, तिलक राज, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी