जिम में सप्लीमेंट सहित दोधियों के दूध के सैंपल भरे

फूड सेफ्टी विग ने मंगलवार को खाद्य पदार्थो की जांच को लेकर जिम संस्थानों और दूध विक्रेताओं के सैंपल भरे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 10:30 PM (IST)
जिम में सप्लीमेंट सहित दोधियों के दूध के सैंपल भरे
जिम में सप्लीमेंट सहित दोधियों के दूध के सैंपल भरे

जागरण संवाददाता, पठानकोट :

फूड सेफ्टी विग ने मंगलवार को खाद्य पदार्थो की जांच को लेकर जिम संस्थानों और दूध विक्रेताओं के सैंपल भरे। इनमें चार जिम संस्थानों में जिम के सप्लीमेंटस और खाद्य पदार्थो की जांच की और इनकी गुणवत्ता को लेकर सैंपल लिए। इसके अलावा सेहरी इलाके में दूध बेचने आने वाले लोगों को रोककर दूध की आपूर्ति को देखते हुए मिल्क के दो और दुकानों में 1 पनीर और 1 लड्डू के सैंपल भरे। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त राजिदर पाल सिंह ने कहा कि जिम संस्थानों में युवाओं को सोया मिल्क और प्रोटीन सीक बार दिए जाते हैं। जांच के दौरान जिमों में टीम द्वारा सोया दूध का नमूना लिया गया। पूरे जिम की जांच के दौरान पाया गया कि युवाओं को दिए गए भोजन में सप्लीमेंट भी बेचे जाते हैं, जहां से वे प्रोटीन के नमूने लिए जाते हैं। जबकि इनके पास फूड सेफ्टी लाइसेंस/पंजीकरण प्राप्त नहीं हुए हैं। इसलिए उन्हें आने वाले दो दिनों के भीतर पंजीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सील किए गए सभी सैंपलों को परीक्षण के लिए खरड़ को भेजा जाएगा और उचित जांच के बाद विभाग कार्रवाई करेगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी