पांच खिलाड़ियों ने पास की ब्लैक बेल्ट परीक्षा

अर्जुन मशाल ने बताया कि अंशिका भारद्वाज पठानकोट की पहली लड़की है जिसने 2 डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल की है। उन्होंने बताया कि अंशिका भारद्वाज पंजाब टीम की ओर से कई नेशनल चैंपियनशिप खेल चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:19 PM (IST)
पांच खिलाड़ियों ने पास की ब्लैक बेल्ट परीक्षा
पांच खिलाड़ियों ने पास की ब्लैक बेल्ट परीक्षा

संवाद सूत्र, पठानकोट: कराटे प्लानेट में रविवार को दूसरे चरण में कलर बेल्ट परीक्षा करवाई गई। इसमें थर्ड डिग्री ब्लैक बेल्ट सेंसेई अर्जुन मशाल ने खिलाड़ियों का टेस्ट लिया। अर्जुन मशाल ने बताया कि इस दौरान केशव पंजोली, निखिल शर्मा, विराज सैनी, पलक और अंशिका भारद्वाज ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा दी। इसके अलावा, गुरांश सिंह हीर, आकर्षित मन्याल, पूणिमा और समीर मशाल ने येलो बेल्ट परीक्षा पास की। वहीं, सीनियर वर्ग में कविश ठाकुर ने ग्रीन बेल्ट हासिल की। जबकि, सीनियर मोस्ट वर्ग में रोहन सिद्धू ने ब्राउन बेल्ट पर कब्जा जमाया। 2 डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल करने वाली पहली लड़की है अंशिका

अर्जुन मशाल ने बताया कि अंशिका भारद्वाज पठानकोट की पहली लड़की है, जिसने 2 डिग्री ब्लैक बेल्ट हासिल की है। उन्होंने बताया कि अंशिका भारद्वाज पंजाब टीम की ओर से कई नेशनल चैंपियनशिप खेल चुकी है। इसके अलावा पंजाब को मैडल भी दिलवाए हैं। वहीं, केशव पंजोली भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्दाओं में हिस्सा लेकर पठानकोट और पंजाब का नाम रोशन कर चुके हैं। इस मौके पर कराटे कोच सौरभ, काजल, जान मल्गौत्रा, अभिषेक धीमान भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी