आंधी से 200 गांव में बिजली रही गुल

आंधी से शुक्रवार की रात को 132 केवी सरना में तकनीकी फाल्ट पड़ने से क्षेत्र के घरोटा समेत पांच 66केवी बंद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:07 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 12:07 AM (IST)
आंधी से 200 गांव में बिजली रही गुल
आंधी से 200 गांव में बिजली रही गुल

संवाद सहयोगी, घरोटा: आंधी से शुक्रवार की रात को 132 केवी सरना में तकनीकी फाल्ट पड़ने से क्षेत्र के घरोटा समेत पांच 66केवी बंद रहे। इससे 200 से अधिक गांवों में बिजली सप्लाई बाधित रही। लोग रात भर छतों पर बैक कर समय व्यतीत करते रहे। 132 केवी सरना पर एक लाईन पर ही पांच 66 केवी घरोटा, दीनानगर, नंगल, मीरथल और डेयरीवाल स्थित है। कामरेड लाल चंद कटारूचक्क, पीपीसीसी प्रदेश सचिव ठाकुर अवतार सिंह, डीसीसी सचिव रजनीश कुमार, समिति सदस्य राणा राजिद्र सिंह, नेत्री सुमन जोशी, जिला परिषद् सदस्य कमलेश कुमारी, पूर्व जिला योजना वोर्ड सदस्य बचन लाल, पूर्व जिप सदस्य निर्मल सिंह, प्रिसिपल बलवीर सिंह एसडीओ जनक राज ने कहा कि हर 66 केवी की अलग लाईन और कंट्रोल न होने के चलते कोई फाल्ट पड़ने पर सभी के सभी 66 केवी बंद हो जाते है। इनके तहत पड़ते गांवो के लोगों को परेशानी हुई। उन्होंने 66 केवी के लिए अलग-अलग लाईन की व्यवस्था करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी