कथलौर के रावी दरिया पुल पर किसानों ने दिया धरना, एमरजेंसी सेवाओं के लिए छोड़ा रास्ता

गांव कथलौर के दरिया रावी पर बने पुल पर क्षेत्र के किसानों मजदूरों द्वारा धरना लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। वहीं क्षेत्र के दुकानदारों ने भी सहयोग दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:34 PM (IST)
कथलौर के रावी दरिया पुल पर किसानों ने दिया धरना, एमरजेंसी सेवाओं के लिए छोड़ा रास्ता
कथलौर के रावी दरिया पुल पर किसानों ने दिया धरना, एमरजेंसी सेवाओं के लिए छोड़ा रास्ता

संवाद सहयोगी,नरोट जैमल सिंह, बमियाल: कुल हिद किसान सभा व संयुक्त किसान जत्थे बंदियों की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र नरोट जैमल सिंह व बमियाल में पूर्ण समर्थन मिला। गांव कथलौर के दरिया रावी पर बने पुल पर क्षेत्र के किसानों, मजदूरों द्वारा धरना लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। वहीं क्षेत्र के दुकानदारों ने भी सहयोग दिया। धरने के दौरान एमरजेंसी सेवाओं के लिए रास्ता छोड़ा गया। धरने में की अध्यक्षता किसान नेता कामरेड मुख्त्यार चंद, हरदेव सिंह चिट्टी, कैप्टन हरदीप सिंह, परमजीत सिंह, माज्ञटर प्रेम सिंह ने की। इस मौके पर मुख्त्यार सिंह, राकेश सिंह, जगबीर सिंह, प्रकाश सिंह, दिनेश कुमार, गणेश कुमार, मास्टर हजारी लाल, उत्तमचंद, गुरमीत सिंह, लखविदर सिंह टांडा, बलविदर सिंह, प्यारा सिंह, कृपाल सिंह, गुरमुख सिंह, बलजीत सिंह, परमजीत सिंह, रविदर सिंह, प्रीथी पाल सिंह, जितेंद्र सिंह, कामरेड नरेश कुमार, सुखचैन सिंह, नरेंद्र सिंह, पलविदर सिंह, अंकुश नगेंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी