198 मरीजों की निश्शुल्क आंखों की जांच की

णजीत सागर बांध परियोजना के अस्पताल में आंखों का विशेषज्ञ न होने के कारण लोगों को दूरदराज महंगे भाव में आंखों की जांच करवाने जाना पड़ता था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:31 PM (IST)
198 मरीजों की निश्शुल्क आंखों की जांच की
198 मरीजों की निश्शुल्क आंखों की जांच की

संवाद सहयोगी जुगियाल: श्री गुरु सिंह सभा शाहपुरकंडी टाउनशिप की ओर से अध्यक्ष सुखविदर सिंह गोराया की अध्यक्षता में निश्शुल्क आंखों की जांच का शिविर लगाया गया। जिसमें 198 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। प्रेस सचिव गुरनाम सिंह मटोर ने बताया कि रणजीत सागर बांध परियोजना के अस्पताल में आंखों का विशेषज्ञ न होने के कारण लोगों को दूरदराज महंगे भाव में आंखों की जांच करवाने जाना पड़ता था। इसके चलते थिद अस्प्ताल पठानकोट के डाक्टर परमिदर सिंह की अध्यक्षता में 12 लोगों की टीम द्वारा जांच की गई है। इस मौके सभा ने डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया। कैंप में डा. तेजिदर सिंह, डा. नितिन सैनी, डा. शिवानी, परर्मेंद्र सिंह, सुखविदर सिंह गोराया, कमलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, एडवोकेट गुरविदर सिंह, गुरनाम सिंह मटोल, स्वर्ण सिंह, सिमरनजीत कौर के अलावा सभा के अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी