वादे पूरे न करने पर सरकार के खिलाफ जताया रोष

उन्होंने कहा कि बिजली के बिल भी तीन 3 महीने के बाद भेजे गए हैं जिसके कारण लोगों को बिजली का प्रति यूनिट ज्यादा चार्ज देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के बिल हर महीने के बाद भेजें वहीं सरकार की ओर से रेत के दाम 5.50 रूपये प्रति फीट करने की घोषणा की गई है जबकि क्षेत्र में रेत के दाम में कोई कमी नहीं आई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:56 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:56 PM (IST)
वादे पूरे न करने पर सरकार के खिलाफ जताया रोष
वादे पूरे न करने पर सरकार के खिलाफ जताया रोष

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: पंजाब सरकार द्वारा लोगों से किए गए वादों को पूरा न करने के चलते रोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर चेयरमैन राममूर्ति शर्मा, प्रचारक पुनीत सिंह, पारुल, सनी, बोबी कुमार, मनीष कुमार, शक्ति कुमार ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से बिजली के बिल कम करने की घोषणा की गई है, लेकिन अभी तक बिजली के बिल में कटौती नहीं हुई है। अब जो तीन तीन महीने के बिल भेजे गए हैं उनमें प्रति यूनिट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली के बिल भी तीन 3 महीने के बाद भेजे गए हैं जिसके कारण लोगों को बिजली का प्रति यूनिट ज्यादा चार्ज देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के बिल हर महीने के बाद भेजें वहीं सरकार की ओर से रेत के दाम 5.50 रूपये प्रति फीट करने की घोषणा की गई है जबकि क्षेत्र में रेत के दाम में कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के वादे किए गए थे लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिला है। युवा रोजगार के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं। अगर सरकार वादों को पूरा नहीं कर सकती तो ऐसे झूठे वादे जनता से क्यों किए जाते हैं। उन्होंने मांग की है कि सरकार अपने कहे अनुसार बिजली के प्रति यूनिट पर कम किए रेट लागू करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सरकार की ओर से रेत के जो रेट तय किए गए हैं उन्हीं रेटों पर लोगों को रेत मिले।

chat bot
आपका साथी