पावरकाम कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी

उन्होंने कहा कि अब उनका यह धरना व रोष प्रदर्शन दो दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा। पावरकाम प्रबंधन व पंजाब सरकार ने सहायक लाइनमैनों एसएसए यूडीसी एलडीसी व अन्य वर्ग के कर्मचारियों को वर्ष 2011 से पे-बैंड देने की बात मानी थी। परंतु इसे लागू नहीं किया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 04:25 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 04:25 PM (IST)
पावरकाम कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी
पावरकाम कर्मचारियों की हड़ताल 13वें दिन भी जारी

संवाद सहयोगी, जुगियाल: रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत जेनरेशन सर्किल पावरकाम कर्मचारी संगठनों की हड़ताल व रोष प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कर्मचारी नेता कपिल देव, राम दिता व अन्यों ने वर्कशाप परिसर के बाहर विशाल रोष प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कि अब उनका यह धरना व रोष प्रदर्शन दो दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा। पावरकाम प्रबंधन व पंजाब सरकार ने सहायक लाइनमैनों, एसएसए, यूडीसी, एलडीसी व अन्य वर्ग के कर्मचारियों को वर्ष 2011 से पे-बैंड देने की बात मानी थी। परंतु इसे लागू नहीं किया जा रहा। फेडरेशन, टीएसयू, संयुक्त फोरम व अन्य कर्मचारी संगठनों ने मांग की है कि उनको वर्ष 2011 से पे-बैंड का लाभ दिया जाए और बनता बकाया भी दिया जाए। इसके साथ ही कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। सेवामुक्त हुए कर्मचारियों को बिजली यूनिटों में छूट दी जाए तथा अन्य उचित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए।

इस अवसर पर रवि कुमार, लाल प्रताप, निशा कांत, विजय कुमार, दिलवाग सिंह, चतरपाल, चमनदीप सिंह, रधुवीर सिंह, डिपल कुमार व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी