पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से जलालिया दरिया में उफान, गांव मंगवाल में घुसा पानी

सोमवार सुबह करीब नौ बजे दरिया में पानी का बहाव तेज हो गया पानी का रुख दरिया से बाहर निकल कर खेतों की ओर हो गया। वहीं नाव बंद होने के कारण गांव मस्तपुर जनियाल समराला घेर मुठी भखडी रतडवा इत्यादि गांव के लोगों को आने जाने के लिए वाया मंगवाल मोड़ से होकर गुजरना पड़ा। पानी मंगवाल में भी घुस गया व पुलिस चौकी तक पानी आ गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:00 PM (IST)
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से जलालिया दरिया में उफान, गांव मंगवाल में घुसा पानी
पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से जलालिया दरिया में उफान, गांव मंगवाल में घुसा पानी

संवाद सहयोगी, बमियाल: सीमावर्ती एरिया में बहने वाला जलालिया दरिया सोमवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के चलते उफान पर आ गया। गांव मस्तपुर ने इस दरिया में चलाई जाने वाली नाव पानी के तेज बहाव के कारण बंद करनी पड़ी। करीब एक दर्जन गांवों का आपसी सीधा संपर्क कट गया। वहीं लोगों को करीब 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करके आना जाना पड़ा।

सोमवार सुबह करीब नौ बजे दरिया में पानी का बहाव तेज हो गया पानी का रुख दरिया से बाहर निकल कर खेतों की ओर हो गया। वहीं नाव बंद होने के कारण गांव मस्तपुर, जनियाल, समराला, घेर, मुठी, भखडी, रतडवा इत्यादि गांव के लोगों को आने जाने के लिए वाया मंगवाल मोड़ से होकर गुजरना पड़ा। पानी मंगवाल में भी घुस गया व पुलिस चौकी तक पानी आ गया। ग्रामीण विक्की वर्मा, रमन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, राजवीर, रघुवीर सिंह ने बताया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव को बंद करना पड़ता है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी