कम्युनिटी हाल की हालत दयनीय, लोग पैलेसों के चक्कर काटने को विवश

गांव के लोग कई बार विभाग व प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। हालात दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 04:05 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 04:05 AM (IST)
कम्युनिटी हाल की हालत दयनीय, लोग पैलेसों के चक्कर काटने को  विवश
कम्युनिटी हाल की हालत दयनीय, लोग पैलेसों के चक्कर काटने को विवश

संवाद सहयोगी, घरोटा: अजीजपुर का कम्युनिटी हाल उपेक्षा के चलते जर्जर हालात में है। वहीं लोग कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पैलेसों के चक्कर काटने को विवश हैं। गांव के लोग कई बार विभाग व प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। हालात दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। वहीं मामूली बरसात होने पर कई दिन पानी टपकता रहता है। गांव के बलविद्र सिंह, रिपन चंद्र, स्वर्ण, गरीब दास, बलवीर सिंह, अजीत सिंह, ज्ञान सिंह, मुनीष, ज्योति राम, रोहित, हरबंस लाल, बचन लाल, यश पाल ने कहा कि 27 वर्ष पहले निर्मित इस इमारत में बड़े हाल के अतिरिक्त दो कमरे, एक स्टोर व एक बाथरूम का निर्माण हुआ था, लेकिन पिछले कुछ समय से रख रखाव के अभाव व अनदेखी के चलते इसके दरवाजे, खिड़कियां इत्यादि बुरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने इसके कायाकल्प की गुहार लगाई है ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके। उधर, सरपंच अश्वनी कुमार ने कहा कि वह जल्द विभाग के ध्यान में लाकर इसकी मरम्मत की गुहार लगाएंगे।

chat bot
आपका साथी