खत्री सभा का सिलाई-कढ़ाई सेंटर दो से शुरू होगा

सभा द्वारा चलाए जा रहे सिलाई-कढ़ाई सेंटर ब्यूटी पालर व कंप्यूटर सेंटर को दो अगस्त से चलाने संबंधी फैसला लिया गया। प्रधान राजेश पुरी जिला चेयरमैन विजय पासी जिला प्रधान आदेश स्याल चेयरमैन रामपाल भंडारी ने संयुक्त रूप कहा कि सभा की ओर से जरूरतमंदां बच्चों के हित के लिए उक्त तीनों सेंटर खत्री सभा में चलाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 03:31 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 03:31 PM (IST)
खत्री सभा का सिलाई-कढ़ाई सेंटर दो से शुरू होगा
खत्री सभा का सिलाई-कढ़ाई सेंटर दो से शुरू होगा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: खत्री सभा पठानकोट की ओर से प्रधान राजेश पुरी की देखरेख में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा द्वारा चलाए जा रहे सिलाई-कढ़ाई सेंटर, ब्यूटी पालर व कंप्यूटर सेंटर को दो अगस्त से चलाने संबंधी फैसला लिया गया। प्रधान राजेश पुरी, जिला चेयरमैन विजय पासी, जिला प्रधान आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी ने संयुक्त रूप कहा कि सभा की ओर से जरूरतमंदां बच्चों के हित के लिए उक्त तीनों सेंटर खत्री सभा में चलाए जा रहे हैं। कोविड के चलते यह सेंटर बंद कर दिए गए थे। उन्होंने बताया कि शहर और गांव से संबंधित कोई भी छात्र इसमें सिखलाई के लिए एडमिशन ले सकता है। यहां चेयरमैन विजय पासी, जिला प्रधान आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी,जिला चीफ एडवाइजर अवतार अबरोल, यूथ प्रधान चंदन महेन्द्रू, सीनियर उपप्रधान आरके खन्ना, महासचिव रौमी वडैहरा, जिला उप चेयरमैन पीआर पासी, कैशियर अनुराग बाही, पीआअरो अशीष मल्होत्रा, इंचार्ज मैरिज ब्यूरो कृष्ण गोपाल भंडारी, उप कैशियर जगदीश कोहली आदि मौजूद रहे।भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी