डीजल और स्टपनी चुराकर ड्राइवर हुआ गायब, केस दर्ज

कंपनी की हिमाचल-नंबर की गाड़ी में 3

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 05:14 PM (IST)
डीजल और स्टपनी चुराकर ड्राइवर हुआ गायब, केस दर्ज
डीजल और स्टपनी चुराकर ड्राइवर हुआ गायब, केस दर्ज

जागरण संवादददाता, पठानकोट: ड्राइवर को 380 लीटर डीजल भरवाकर भेजा गया। ड्राइवर न तो अपने स्थान पर पहुंचा और उल्टा टायर की स्टपनी भी चोरी कर ली। ड्राइवर के खिलाफ कंपनी के मैनेजर ने थाना तारागढ़ को शिकायत की जिसके बाद आरोपित पर मामला दर्ज किया गया। आरोपित की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी सरहाली कलां जिला तरनतारण के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ खिलाफ 408 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता मोहल्ला भारत नगर के रहने वाले कैलाश चंद्र शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह वालिया कंस्ट्रक्शन कंपनी परमानंद में बतौर मैनेजर काम करता है। उसने इस कंपनी की हिमाचल-नंबर की गाड़ी में 380 लीटर डीजल भरवाकर ड्राइवर हरप्रीत सिंह को डेरा ब्यास में क्रशर पहुंचाने के लिए रवाना किया था। दो दिन बाद पता लगा कि उक्त गाड़ी गांव तंगोशाह पेट्रोल पंप के पास खड़ी है। वहां पहुंचने कर देखा कि गाड़ी के बीच टायर समेत स्टपनी और 380 लीटर डीजल नहीं था, जिसे उक्त ड्राइवर चोरी कर ले गया है।

chat bot
आपका साथी