स्कूल के 21 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन दिए

गांव बढ़ोई स्थित श्री राम विद्या मंदिर में स्कूल के चेयरमैन मनमहेश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:51 PM (IST)
स्कूल के 21 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन दिए
स्कूल के 21 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन दिए

संवाद सहयोगी, जुगियाल, शाहपुरकंडी : गांव बढ़ोई स्थित श्री राम विद्या मंदिर में स्कूल के चेयरमैन मनमहेश शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके पर समाज सेवक डॉक्टर अरुण खेड़ा ने अपनी बडी बहन पद्मा गुलाटी के 80वें जन्मदिवस पर स्कूली छात्रों को स्मार्ट फोन बांटे। डॉक्टर अरुण खेड़ा व उनकी पत्नी नूतन खेड़ा ने बताया कि उनकी और से समाजसेवा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। जब भी उनके परिजनों व परिवार के सदस्यों का जन्मदिवस होता है वह केवल समाज सेवा को समर्पित होता है। जिसके तहत उनकी बड़ी बहन पद्मा गुलाटी जो कि अपने परिवार सहित अमेरिका मे रहती है उनके 80वें जन्मदिवस पर स्कूली बच्चों को निशुल्क स्मार्ट फोन दिए गए है। इसी लक्ष्य की प्राप्ती के लिए उनके परिवार की और से जिनमें चेतन गुलाटी, मार्लिन गुलाटी व अन्य की ओर से विभिन्न स्कूलों में 100 स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। उन्होनें बताया कि इसी प्रकार उनकी और से बढ़ोई में स्थित वृद्ध आश्रम में वहां पर रहने वाले बुजुर्गो के लिए उनकी ओर से निश्शुल्क बड़ी एलसीडी उनके मनोरंजन के लिए भी भेंट की गई है। स्कूल प्रबंधन ने डाक्टर अरुण खेड़ा व नूतन खेड़ा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिसिपल सुखजीत कौर, पूनम बाला, पवन कुमार, कुणाल, रजनी, सिमरन, नीना, सरला, प्रिका व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी