'नवीयां पैड़ा' प्रोग्राम दिखाई सरकारी स्कूलों की प्रगति

जिला शिक्षा अफसर (एलीमेंट्री) बलदेव राज और जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) पठानकोट जसवंत सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से किये बेहतरीन प्रयासों के अंतर्गत इस बार जिला पठानकोट के सरकारी स्कूलों में हुए क्रांतिकारी परिवर्तन प्राप्तियों और ढांचे की तबदीली का संदेश देता प्रोग्राम 24 जुलाई दिन शनिवार बाद दोपहर 3.30 से चार बजे तक दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डीडी पंजाबी पर प्रसारित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:21 PM (IST)
'नवीयां पैड़ा' प्रोग्राम दिखाई सरकारी स्कूलों की प्रगति
'नवीयां पैड़ा' प्रोग्राम दिखाई सरकारी स्कूलों की प्रगति

जागरण संवाददाता, पठानकोट: शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से हर शनिवार सरकारी स्कूलों में पिछले कुछ समय में आए क्रांतिकारी बदलाव को दिखाता प्रोग्राम नवीयां पैड़ा दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डीडी पंजाबी पर प्रसारित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अफसर (एलीमेंट्री) बलदेव राज और जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी) पठानकोट जसवंत सिंह ने बताया कि विभाग की तरफ से किये बेहतरीन प्रयासों के अंतर्गत इस बार जिला पठानकोट के सरकारी स्कूलों में हुए क्रांतिकारी परिवर्तन, प्राप्तियों और ढांचे की तबदीली का संदेश देता प्रोग्राम 24 जुलाई दिन शनिवार बाद दोपहर 3.30 से चार बजे तक दूरदर्शन के क्षेत्रीय चैनल डीडी पंजाबी पर प्रसारित किया गया।

इस मौके पर बलकार अत्तरी जिला कोआर्डिनेटर मीडिया सेल ने बताया कि शनिवार 24 जुलाई को प्रसारित हुए प्रोग्राम की पेशकारी स्टेट मीडिया टीम सदस्यों डा. सुखदर्शन सिंह चाहल व अमरदीप बाठ द्वारा की गई है। नवीयां पैड़ा प्रोग्राम देखने के लिए जहां जिला, ब्लाक आधिकारियों ने उत्साह दिखाया वहां अध्यापकों, विद्यार्थियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों, स्कूल मैनेजमेंट समितियों के प्रतिनिधियों ने भी इस प्रोग्राम को बड़े उत्साह के साथ देखा और सोशल मीडिया के द्वारा प्रोग्राम देखते हुए फोटो भी बहुत बड़ी संख्या में शेयर की।

प्रोग्राम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घियाला, सरकारी मिडल स्कूल बुंगल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बधानी, सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल डल्ला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी कंडरी स्कूल भोआ, सरकारी प्राइमरी स्कूल ठाकुरपुर और सरकारी प्राइमरी स्कूल चश्मा के सुंदर स्कूल गेट, शानदार बिल्डिंग, स्मार्ट क्लासरूम, सुंदर प्ले ग्राउंड, पार्को, छोटे बच्चों के लिए तैयार किए प्री-प्राइमरी रूम, सुंदर रंगदार फर्नीचर, प्रोजेक्टर रूम, किचन शेड आदि को लोगों के रूबरू किया गया।

chat bot
आपका साथी