एनपीए घटाने के विरोध डाक्टर आज करेंगे हड़ताल

पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डाक्टर सुनील चंद की अध्यक्षता में छठे पे-कमीशन के खिलाफ रक्तदान कर रोष प्रगट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:11 PM (IST)
एनपीए घटाने के विरोध डाक्टर आज करेंगे हड़ताल
एनपीए घटाने के विरोध डाक्टर आज करेंगे हड़ताल

संवाद सहयोगी जुगियाल: पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डाक्टर सुनील चंद की अध्यक्षता में छठे पे-कमीशन के खिलाफ रक्तदान कर रोष प्रगट किया गया। महासचिव डा. अमित ने बताया कि कोरोना काल के दौरान एसोसिएशन के डाक्टरों ने पहल के आधार पर अपनी ड्यूटी निभाई है। इसके बदले कई समाजसेवी, धार्मिक संस्थाओं व राजनीतिक पार्टियों ने उन्हें सम्मानित किया है, लेकिन पंजाब सरकार ने छठे पे-कमीशन में एनपीए को पांच प्रतिशत घटाकर उनका मनोबल गिरा दिया है। इस कारण वह 25 जून से हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को न माना गया तो परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं। इस मौके पर डा. राकेश सरपाल, डा. सुनील चंद, डा. अमित, डा. आकाश, डा. पुनीत गिल, डा. विवेक, डा. विश्व बंधू, डा. माधवी, डा. अभय गर्ग सहित अन्य डाक्टर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी