एनपीए घटाने पर खूनदान करके डाक्टरों ने जताया रोष

पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुनील चंद की अध्यक्षता में डाक्टरों ने ब्लड डोनेट कर सरकार के खिलाफ रोष जताया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:07 PM (IST)
एनपीए घटाने पर खूनदान करके डाक्टरों ने जताया रोष
एनपीए घटाने पर खूनदान करके डाक्टरों ने जताया रोष

संवाद सहयोगी, पठानकोट: पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसिज एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. सुनील चंद की अध्यक्षता में डाक्टरों ने ब्लड डोनेट कर सरकार के खिलाफ रोष जताया है। एसएमओ डा. राकेश सरपाल सहित कई डाक्टरों ने कहा कि कोरोना काल में डाक्टरों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी की, लेकिन सरकार ने उनका हौसला अफजाई करने के बजाए उल्टा एनपीए को पांच प्रतिशत घटाकर मनोबल गिरा दिया। डाक्टरों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो 23 जून से प्रदेश भर में डाक्टर काम छोड़ हड़ताल करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी। इस मौके फाइनेंस सेक्रेटरी डा. पुनीत गिल, डा. शारिन, डा. अभय, डा. सुनील चंद, डा. विश्व बंधू, डा. अमित, डा. अकाश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी