ओवरलोड और तेज रफ्तार में आटो न चलाएं

उन्होंने आटो ड्राइवरों को ओवरलोड और तेज रफ्तार में आटो न चलाने को लेकर हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:41 PM (IST)
ओवरलोड और तेज रफ्तार में आटो न चलाएं
ओवरलोड और तेज रफ्तार में आटो न चलाएं

संवाद सूत्र, मलिकपुर: आटो स्टैंड मलिकपुर में ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से ट्रैफिक जागरूकता को लेकर सेमिनार लगाया गया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार ने आटो ड्राइवरों और आटो में सफर करने वाले यात्रियों को विस्तार से ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने को प्रेरित किया। उन्होंने आटो ड्राइवरों को ओवरलोड और तेज रफ्तार में आटो न चलाने को लेकर हिदायतें दी। उन्होंने कहा कि ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी प्रकार ड्राइविग के दौरान आटो के सभी जरूरी दस्तावेज जिसमें आरसी, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट, रूट परमिट और ड्राइविग लाइसेंस हमेशा साथ रखें। वहीं आटो में सफर करने वाले यात्री कभी भी ओवरलोड आटो में सफर न करें ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस मौके पर अश्वनी कुमार, कुलदीप कुमार, राकेश कुमार, रजिदर कुमार, अशोक कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी