'लाइसेंस बनने तक बच्चों को वाहन न चलाने दें'

अध्यक्ष राजीव खोसला एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए कैंप लगाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 03:57 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 03:57 PM (IST)
'लाइसेंस बनने तक बच्चों को वाहन न चलाने दें'
'लाइसेंस बनने तक बच्चों को वाहन न चलाने दें'

जागरण संवाददाता, पठानकोट: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में जीएनडीयू कालेज लमीनी में विद्यार्थियों को लर्निग ड्राइविग लाइसेंस बांटे गए। इस दौरान विशेष तौर पर कालेज प्रिसिपल डा. राकेश मोहन शर्मा उपस्थित हुए।

अध्यक्ष राजीव खोसला एवं चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट की तरफ से विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के लिए कैंप लगाया गया था। कैंप में जिन विद्यार्थियों की तरफ से अपने आवेदन फार्म भरे गए थे, उनके ट्रांसपोर्ट कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी करवाने के बाद लाइसेंस बनकर तैयार हो गए हैं जिन्हें आज विद्यार्थियों को वितरित किया गया हैं। अभिभवकों से अपील की कि अपने बच्चों को तब तक वाहन न चलाने दें, जब तक उनके लाइसेंस नहीं बनते। इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेंद्र महाजन, डिस्ट्रिक्ट पीआरओ संजीव गुप्ता, डा. तरसेम सिंह, अवतार अबरोल, शरणजीत सिंह, रविद्र महाजन, प्रिसिपल राकेश मोहन शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी