आज मनाई जाएगी जिले की वर्षगांठ, पूर्व मंत्री मोहन लाल, बीबी हरिदर कौर व मनजीत को मिलेगा प्राइड आफ पठानकोट अवार्ड

ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा एवं बैजनाथ कौशल समिति महासचिव ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि पठानकोट शहर के तीन लोगों को प्राइड आफ पठानकोट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मास्टर मोहन लाल बीबी हरिदर कौर पूर्व पार्षद एवं मनजीत कौर सिद्धू पूर्व पार्षद का नाम समिति की ओर से प्रस्तावित किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:07 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:07 AM (IST)
आज मनाई जाएगी जिले की वर्षगांठ, पूर्व मंत्री मोहन लाल, बीबी हरिदर कौर व मनजीत को मिलेगा प्राइड आफ पठानकोट अवार्ड
आज मनाई जाएगी जिले की वर्षगांठ, पूर्व मंत्री मोहन लाल, बीबी हरिदर कौर व मनजीत को मिलेगा प्राइड आफ पठानकोट अवार्ड

जागरण संवाददाता, पठानकोट: पठानकोट जिला संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक ब्राह्मण सभा शाहपुर चौक पठानकोट में चेयरमैन राकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पठानकोट जिले की दसवीं वर्षगांठ मनाने संबंधी विचार विमर्श किया गया। 25 जुलाई दिन रविवार को पठानकोट ब्राह्मण सभा के प्रांगण में ठीक 11बजे से लेकर एक बजे तक कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया है। चेयरमैन राकेश शर्मा ने बताया कि 27 जुलाई 2011 को पठानकोट जिला बना था। इस को जिला बनाने के लिए पठानकोट जिला संघर्ष समिति के बैनर के नीचे शहर की लगभग सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने भाग लिया था, जिनमें जिसमें विशेष रूप से ब्राह्मण सभा पठानकोट, ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन पठानकोट, व्यापार मंडल पठानकोट, शहीद सैनिक परिवार परिषद, व्यापार मंडल पठानकोट, पठानकोट विकास मंच, एमईएस बिल्डर एसोसिएशन, स्वामी दयानंद स्कूल, खत्री सभा पठानकोट, आटो यूनियन पठानकोट, भगत महासभा पठानकोट, पायलट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट, पलायन करता एसोसिएशन पंजाब, नारी जागृति मंच, स्वामी दयानंद स्कूल, एवं इलाके की सभी ग्राम पंचायत व ब्लाक समिति के सभी सदस्य इस संघर्ष में पठानकोट जिला संघर्ष समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे और 27 जुलाई 2011 को जब पठानकोट जिला बन गया।

तब से लेकर आज तक हर वर्ष इस दिन पर सभी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार भी पठानकोट ब्राह्मण सभा के प्रांगण में 25 जुलाई दिन रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा एवं बैजनाथ कौशल समिति महासचिव ने बताया कि इस बार कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि पठानकोट शहर के तीन लोगों को प्राइड आफ पठानकोट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री पंजाब मास्टर मोहन लाल, बीबी हरिदर कौर पूर्व पार्षद एवं मनजीत कौर सिद्धू पूर्व पार्षद का नाम समिति की ओर से प्रस्तावित किया गया है। प्रिसिपल राममूर्ति शर्मा व पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला ने सभी शहर वासियों से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए इसमें शामिल होने के लिए अपील करते हुए सभी से कोरोना नियमों की पालना करते हुए मास्क लगाकर व समाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी