जिला पुलिस ने एक सप्ताह में 410 शिकायतों का किया निपटारा

जांच के अधीन चल रहे 100 मुकदमों के चालान अदालत में पेश करवाए गए। इनमें 17 मुकदमे एक वर्ष से जांच अधीन थे। 21 केसों में रिपोर्ट बनाकर अदालत में दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:24 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:24 PM (IST)
जिला पुलिस ने एक सप्ताह में 410 शिकायतों का किया निपटारा
जिला पुलिस ने एक सप्ताह में 410 शिकायतों का किया निपटारा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: जिले के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि पठानकोट पुलिस द्वारा स्पेशल मुहिम चलाकर पिछले सप्ताह दौरान 410 लंबित शिकायतों का निपटारा किया गया है। जांच के अधीन चल रहे 100 मुकदमों के चालान अदालत में पेश करवाए गए। इनमें 17 मुकदमे एक वर्ष से जांच अधीन थे। 21 केसों में रिपोर्ट बनाकर अदालत में दी गई। जिले में विभिन्न मुकदमो में 92 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा थाने में पड़े 29 वाहनों का जाबते अनुसार निपटारा करवाकर वारिसों के हवाले किया गया है। एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य मकसद आम लोगों को जल्दी से जल्दी इंसाफ देकर लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बनाना है।

chat bot
आपका साथी