जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन

जागरण संवाददाता पठानकोट पंजाब स्टेट कौंसिल फार सांइस एवं टेक्नोलाजी के दिशा निर्देशों अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:59 PM (IST)
जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन
जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन

जागरण संवाददाता, पठानकोट

पंजाब स्टेट कौंसिल फार सांइस एवं टेक्नोलाजी के दिशा निर्देशों अनुसार जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन सैन्य स्कूल मामून में उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया कम नोडल अफसर के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रिसिपल रेणुका गुलेरियां ने मुख्यातिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सिंह सलारिया, सिद्धार्थ चंद्र डीआरपी स्टेट अवार्डी, संजीव शर्मा डीएम साइंस, रोहित शर्मा, रमेश शर्मा का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान स्कूली छात्रों ने विज्ञान पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।

उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी राजेश्वर सलारिया ने बताया कि जिला स्तरीय इस बाल विज्ञान कांग्रेस में जूनियर तथा सीनियर स्तर पर 60 स्कूलों के 180 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 30 सरकारी व 30 प्राइवेट स्कूल शामिल थे। उन्होंने बताया कि बाल विज्ञान कांग्रेस कांग्रेस एक प्रोजेक्ट वर्क है जिस पर स्कूल टीम के छात्रों ने अपने आसपास इलाके की कोई एक समस्या जैसे पर्यावरण, पानी, हवा, मिट्टी, जड़ी- बूटियों, रहन-सहन, खान-पान पर आधारित होती है बताया जाता है फिर उस समस्या के प्रभाव, लाभ तथा समस्या को हल कैसे किया जाए इत्यादि प्रोजेक्ट पर काम किया।

उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा तैयार करवाएं गए प्रोजेक्ट की जजमेंट सिद्धार्थ स्टेट अवार्डी, संजीव शर्मा डीएम सांइस ने की। सीनियर स्तर पर आर्मी स्कूल पठानकोट, शहीद मख्खन सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पठानकोट, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर कलां, जूनियर स्तर पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर कलां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चश्मा, सरकारी हाई स्कूल बड़ोई के प्रोजेक्ट को चुना गया, जबकि आर्मी स्कूल ममून के प्रोजेक्ट को राज्य स्तर पर चुना गया।

chat bot
आपका साथी