पुलिस और व्यापारी तालमेल कमेटी का किया गठन

जिला व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:59 PM (IST)
पुलिस और व्यापारी तालमेल कमेटी का किया गठन
पुलिस और व्यापारी तालमेल कमेटी का किया गठन

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिला व्यापार मंडल के प्रधान इंद्रजीत गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। इसमें जिला व्यापार मंडल के चेयरमैन विवेक माडिया विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में हुए पुलिस व व्यापारी तालमेल कमेटी का गठन किया गया। इंद्रजीत गुप्ता व विवेक माडिया ने बताया कि मंगलवार को एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना के साथ बैठक हुई थी। इसमें इस कमेटी का गठन का फैसला लिया गया। इस मौके पर पुलिस व व्यापारी तालमेल कमेटी का प्रधान निर्मल सिंह पप्पू को नियुक्त किया गया, वहीं अनुज शर्मा को प्रवक्ता के साथ ही उनके साथ मनोज अरोड़ा, गगन ठाकुर, परमजीत सिंह सैनी पम्मा, गुरप्रीत सिंह लाली, जतिंद्र महाजन जीतू, नरेंद्र वालिया, नरेंद्र महाजन व वरुण महाजन को कमेटी में शामिल किया गया। इंद्रजीत गुप्ता ने कहा कि इस गठित टीम के सदस्य पुलिस और व्यापारियों के बीच तालमेल का काम करते हुए यदि किसी भी व्यापारी को पुलिस संबंधी कोई समस्या आती है, या व्यापार और शहर की बेहतरी के लिए कोई परमार्श है तो यह सीधे पुलिस उच्च अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का हल करवाएगी। इंद्रजीत गुप्ता गुप्ता, विवेक माडिया तथा स्टेट अवार्डी समीर शारदा ने कहा कि इस तरह की कमेटियां का पठानकोट ही नहीं हर जिले में होना आवश्यक है। बैठक के दौरान प्रधान इंद्रजीत गुप्ता ने शहर पठानकोट की बेहतरी के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम चाय पर चर्चा की प्रशंसा की। इसमें समूह व्यापारियों का बेहतर सहयोग मिल रहा है, जिससे जिला व्यापार मंडल व्यापारी हित के लिए ओर बेहतर ढंग से काम कर सकेगा। इस मौके पर उनके साथ अनुज शर्मा, केवल शर्मा, मनोज अरोड़ा, निर्मल सिंह पप्पू, गगन ठाकुर, सैनी महासभा अध्यक्ष परमजीत सिंह सैनी, स्टेट अवार्डी समीर शारदा, गुरप्रीत सिंह लाली तथा जतिंद्र जीतू के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी