जिले के पांच विद्यार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव को समर्पित कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:42 PM (IST)
जिले के पांच विद्यार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र
जिले के पांच विद्यार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव को समर्पित कार्यक्रम करवाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी उपस्थित हुई। उन्होंने आनलाइन डाक्टर आंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के बारे जानकारी दी। जिले के पांच मेधावी को सर्टिफिकेट बांटे गए। अरुणा चौधरी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर उनके पूज्य स्थान रामतीर्थ में डिजिटल प्रोग्रामिग के जरिये आइटीआइ की शुरुआत की गई है। इससे उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा। वहीं, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने भगवान वाल्मीकि जी के प्रकटोत्सव पर डा. आंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम शुरू की है इस से हायर एजुकेशन करने वाले बच्चों को फायदा मिलेगा। पहले इसका फायदा ढाई लाख रुपये सालाना इन्कम वालों को मिलता था। इसे अब बढ़ाकर चार लाख रुपये सालाना कर दिया गया है। इसका विद्यार्थियों को अधिक फायदा होगा। इस मौके पर जिलाधीश संयम अग्रवाल, जिला प्लानिग बोर्ड के चेयरमैन अनिल महाजन (दारा), पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजीव बैंस, ठाकुर भानु प्रताप, सीनियर कांग्रेस नेता साहिब सिंह साबा, संजीव शर्मा, कपिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया, एसपी प्रभजोत सिंह विर्क, जिला लोक संपर्क अफसर राम लुभाया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी