डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी

्रप्रधान प्रीतम सिंह महासचिव गुरविद्र सिंह वरिष्ठ पदाधिकारी दशरथ जाखड़ सहायक अभियंता हरीष शर्मा ने कहा कि उनके वेतनमानों में 3.01 अनुपात से बढ़ोतरी की जाए उक्त बढ़ोत्तरी वर्ष 2011 के वेतनमानों को आधार मान कर दी जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:06 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:06 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी

संवाद सहयोगी, जुगियाल: रणजीत सागर व शाहपुरकंडी बैराज बांध परियोजना पर कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, जोन आरएसडी ने प्रधान प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन व धरना जारी रखा हुआ है।

इस रोष प्रदर्शन में पूर्व प्रधान इंजीनियर नरेश बजाज भी विशेष रूप से शामिल हुए। प्रधान प्रीतम सिंह, महासचिव गुरविद्र सिंह, वरिष्ठ पदाधिकारी दशरथ जाखड़, सहायक अभियंता हरीष शर्मा ने कहा कि उनके वेतनमानों में 3.01 अनुपात से बढ़ोतरी की जाए, उक्त बढ़ोत्तरी वर्ष 2011 के वेतनमानों को आधार मान कर दी जाए, तय सीमा पर प्रमोशन दी जाए, 75 प्रतिशत की दर से प्रमोशन कोटा दिया जाए, विकास टैक्स को काटना बंद किया जाए, 2004 के बाद भर्ती हुए जेईज को पुरानी पैंशन योजना के तहत लाया जाए। पूरे पंजाब भर से उनके इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर चंडीगढ़ में रोष प्रदर्शन व धरना दे रहे हैं तथा छह दिसंबर को आरएसडी जोन से भी भारी संख्या में उनके कर्मचारी नेता चंडीगढ़ पहुंच कर 24 घंटे की भूख हड़ताल में शामिल होंगे। यदि सरकार ने उनके वेतन की त्रुटियों को दूर नहीं किया तथा अन्य उचित मांगों को मान कर लागू नहीं किया तो वह बड़ा संघर्ष करने के लिए विवश हो जाएगे।

इस अवसर पर एसडीओ राजेश बग्गा, एसडीओ हरभजन सिंह, एसडीओ गुरमुख सिंह, एसडीओ गुरविद्र सिंह, एई हरीष शर्मा, जेई बलदेव सिंह बाजवा, विनोद कुमार, ओमदत्त शर्मा, विनय कुमार शर्मा, सुखविद्र सिंह, विनयपाल सिंह, साहिल पठानियां, तेजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, सुखबिद्र सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी