पठानकोट में खत्री सभा की अलग पहचान : राजेश पुरी

खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 04:02 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:02 PM (IST)
पठानकोट में खत्री सभा की अलग पहचान : राजेश पुरी
पठानकोट में खत्री सभा की अलग पहचान : राजेश पुरी

जासं, पठानकोट :

खत्री सभा पठानकोट की ओर से अध्यक्ष राजेश पुरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की ओर से खत्री भवन के विस्तार हेतु शुरू किए जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष राजेश पुरी एवं सरपरस्त सतीश महेंद्रू ने बताया कि पठानकोट शहर में खत्री भवन ने अपनी एक विशेष पहचान बनाई हुई है तथा यहां सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों से ले सहायता हेतु किए जाने वाले कार्यों के साथ-साथ बच्चों को सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन एवं कंप्यूटर की शिक्षा भी ग्रहण करवाई जा रही है। अब खत्री सभा के विस्तार हेतु नए निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे हैं। जिसके लिए सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया है ताकि इन सभी निर्माण कार्यों को सही तरीके से समय पर पूरा करवाया जा सके।

उन्होंने खत्री बिरादरी के लोगों को अपील की कि खत्री भवन में शुरू किए जा रहे नए निर्माण कार्य में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के साथ ही बिरादरी की बेहतरी एवं समाज कल्याण हेतु खत्री सभा आगे बढ़कर काम कर रही है तथा भविष्य में भी इसके लिए हमेशा तत्पर रहेगी। मौके पर जिला चेयरमैन विजय पासी, जिला अध्यक्ष आदेश स्याल, चेयरमैन रामपाल भंडारी, महासचिव रोमी वडैहरा, कैशियर अनुराग वाही, इमीजेट पास्ट प्रेसिडेंट संजय आनंद, सीनियर उपाध्यक्ष आर.के खन्ना, जिला चीफ एडवाइजर अवतार अबरोल, कुलदीप वालिया, ज्वाइंट कैशियर जगदीश कोहली, प्रोजेक्ट चेयरमैन एन.पी धवन, एडवाइजर डा. ओ. पी विग, चरणजीत सिंह बेदी, युवा अध्यक्ष चंदन महेंद्रु, महासचिव पुनीत ओहरी, कैशियर दीपक कक्कड़, उपाध्यक्ष पंकज तुली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी