ढांगू रोड के टूटे डिवाइडरों के कारण हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

शहर के सबसे व्यस्त ढांगू रोड पर प्रशासन की और से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बनाया गया डिवाइडर कई स्थानों पर टूट चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:53 AM (IST)
ढांगू रोड के टूटे डिवाइडरों के कारण हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
ढांगू रोड के टूटे डिवाइडरों के कारण हो रहे हादसे, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

जागरण संवाददाता, पठानकोट

शहर के सबसे व्यस्त ढांगू रोड पर प्रशासन की और से ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए बनाया गया डिवाइडर कई स्थानों पर टूट चुका है। डिवाइडर टूटे होने की वजह से कई वाहन चालक जल्दी वाहन निकालने के चक्कर में रांग साइड से चल रहे हैं जिस कारण हादसों का खतरा बढ़ रहा है। ऐसा भी नहीं है कि डिवाइडर टूटने की प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी न हो। सब कुछ जानते हुए भी टूटे डिवाइडरों को ठीक करवाने की कोई जहमत नहीं उठाई जा रही। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि आए दिन जल्दबाजी के चक्कर में हादसे घटित हो रहे हैं। अगर डिवाइडरों को ठीक करवा दिया जाए तो इससे यहां वाहन चालक अपने साइड चलेंगे वहीं हादसों का खतरा भी नहीं होगा।

सोमवार को शिव शंकर शॉप कीपर एसो. के प्रधान सुरेश बिट्टा के साथ समूह दुकानदारों ने रोष व्यक्त किया तथा कहा कि ढांगू रोड छोटी रेलवे लाइन फाटक के के दोनो ओर बनाया गया डिवाइडर कई स्थानों पर टूट चुका है। दिन के वक्त तो यह डिवाइडर दिखाई देते हैं लेकिन, रात को वह बिलकुल भी नहीं दिखाई देते। उन्होंने बताया कि दिन के वक्त वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में टूटे डिवाइडरों से वाहन निकाल रहे हैं जिस कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट लाखों का भी नहीं है बल्कि हजारों का है जिसे पहल के आधार पर हल करवाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी