कुश्ती: डेरा बाबा नानक के पहलवान ने मारी बाजी

अंत में विजेता डेरा बाबा नानक से आए पम्मा पहलवान रहे जबकि रनरअप की ट्राफी पर राजस्थान के सुख ने कब्जा किया। विजेता को 21 हजार रुपये और रनअप को 15 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:51 PM (IST)
कुश्ती: डेरा बाबा नानक के पहलवान ने मारी बाजी
कुश्ती: डेरा बाबा नानक के पहलवान ने मारी बाजी

संवाद सूत्र, परमानंद: गांव भरियाल लाहडी में स्व. जतिन पठानिया की याद को समर्पित कुश्ती मुकाबला गांव के सरपंच सनी की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें विभिन्न राज्यों पहलवानों ने जौहर दिखाए। अंत में विजेता डेरा बाबा नानक से आए पम्मा पहलवान रहे, जबकि रनरअप की ट्राफी पर राजस्थान के सुख ने कब्जा किया। विजेता को 21 हजार रुपये और रनअप को 15 हजार रुपये व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। सरपंच सन्नी ने कहा कि नौजवानों को नशे से मुंह मोड़कर अपने ध्यान को अपने स्वास्थ्य की ओर केंद्रित करना चाहिए। इस मौके पर अरुण पठानिया, मोहन पठानिया, ठाकुर दिग्विजय, अमन राजपूत, राजेश पठानिया, अनु पठानिया, अमित पठानिया, भारत भूषण व दीपू फौजी सहित भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी