डीईओज ने स्कूल मुखियों से बैठक कर लिया दाखिले का जायजा

जिला शिक्षा अधिकारी सरदार जगजीत सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया ने स्कूल मुखियों के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 05:06 PM (IST)
डीईओज ने स्कूल मुखियों से बैठक कर लिया दाखिले का जायजा
डीईओज ने स्कूल मुखियों से बैठक कर लिया दाखिले का जायजा

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिला शिक्षा अधिकारी सरदार जगजीत सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेश्वर सलारिया ने स्कूल मुखियों के साथ वीडियो काफ्रेंसिंग की। इस दौरान स्कूलों में बच्चों के दाखिले संबंधी सारी स्थिति का जायजा लिया।

जगजीत सिंह ने कहा कि नए दाखिले के लिए विशेष योजना के साथ काम करने की जरूरत है। सोशल मीडिया के सहयोग के साथ बच्चों तक तथा उनके अभिभावकों तक पहुंच करके सरकारी स्कूलों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया जाए। ऑनलाइन जानकारी मंगवा कर घर बैठे बच्चे दाखिल करके सारी जानकारी ई-पंजाब पोर्टल पर अपडेट की जाए। सरकारी स्कूल के बच्चों को होमवर्क करवाया जा रहा है। माहिर अध्यापकों के तैयार पाठ टीवी चैनल, आकाशवाणी, रेडियो पटियाला और दोआबा रेडियो पर रोजाना प्रसारित हो रहे हैं। वहीं, डिप्टी डीईओ राजेश्वर सलारिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों में नए दाखिले संबंधी ऑनलाइन लिंक तैयार किया गया है।

इसके साथ विद्यार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन लिंक क्लिक करके दाखिला प्राप्त कर रहे हैं। 33 प्रतिशत स्टाफ के सहयोग के साथ स्कूल के काम निपटाए जा सकते हैं। सभी स्कूलों में पुस्तकें भेजी जा चुकीं हैं और यदि कोई स्कूल रह गया है तो उस स्कूल में भी जल्द पहुंच जाएगी। स्कूल प्रबंधकों से अपील है कि विभागीय दिशा निर्देशों पर पुस्तकों का विवरण आनलाइन किया जाए। दाखिला बढ़ाने वाले स्कूल मुखियों तथा अध्यापकों को जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से प्रशसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मनमोहन सिंह, प्रभात सिंह, आरती, हीरा सिंह, भजन सिंह, मोनिका शर्मा, नरिंद्र कुमार, जिला मीडिया कोआíडनेटर बलवान अत्री व अन्य भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी