डेंगू-मलेरिया संबंधी लोगों को किया जागरूक

सिविल सर्जन डा. हरविद्र सिंह के नेतृत्व में जिला एपिडेमोलोजिस्ट डा. साक्षी के नेतृत्व में कोविड-19 की हिदायतों अनुसार राष्ट्रीय डेंगू दिवस सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर लोगों को डेंगू प्रति जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:58 PM (IST)
डेंगू-मलेरिया संबंधी लोगों को किया जागरूक
डेंगू-मलेरिया संबंधी लोगों को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिविल सर्जन डा. हरविद्र सिंह के नेतृत्व में जिला एपिडेमोलोजिस्ट डा. साक्षी के नेतृत्व में कोविड-19 की हिदायतों अनुसार राष्ट्रीय डेंगू दिवस सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर लोगों को डेंगू प्रति जागरूक किया गया। डा. साक्षी ने कहा कि डेंगू का उपचार समय पर करना बहुत जरूरी होता है। कम जानकारी कारण प्रत्येक वर्ष लोग डेंगू बुखार की चपेट में आ जाते है। डेंगू एक वायरल बुखार है। जब संक्रमित मच्छर किसी दूसरे तंदरुस्त व्यक्ति को काटता है तो डेंगू वायरस मच्छर की लार के साथ उस व्यक्ति के शरीर में दाखिल हो जाता है। यह वायरस व्यक्ति के व्हाइट ब्लड सेल्स के साथ जुड़कर अंदर चला जाता है, जब ब्लड सैलज शरीर में इधर-उधर जाते है तो वायरस अपने अंश पैदा करता है जिस कारण डेंगू रोग हो जाता है। व्यक्ति बुखार, फ्लू, जैसे लक्षणों एवं गंभीर दर्द से पीड़ित हो जाता है। डेंगू वायरस से बचाव के लिए कोई वैक्सीन मुहैया नहीं है। डेंगू से बचाव का सबसे असरदार तरीका मच्छरों की संख्या बढ़ने पर काबू पाना है।

chat bot
आपका साथी