घरोटा-दीनानगर बाईपास पर ट्रैफिक लाइटें लगें

घरोटा-दीनानगर मार्ग के मध्य गांव झंगी सरूप दास के निकट बाईपास पर आए दिन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों ने यहां ट्रैफिक लाइटें लगाने या फिर फ्लाईओवर के निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भेज कर समस्या के समाधान को कदम उठाने की गुहार लगाई है। क्षेत्रवासियों ने केंद्र व उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि 50 से अधिक गांवों को मिलाते परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरबचन ¨सह सलारिया के नाम से निर्मित इस मार्ग पर बाईपास स्थल पर बना चौराहा खूनी चौक बनकर रह गया है। दीनानगर-घरोटा मार्ग जोकि क्षेत्र का महत्वपूर्ण मार्ग है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 07:39 PM (IST)
घरोटा-दीनानगर बाईपास पर ट्रैफिक लाइटें लगें
घरोटा-दीनानगर बाईपास पर ट्रैफिक लाइटें लगें

राजीव महाजन, घरोटा : घरोटा-दीनानगर मार्ग के मध्य गांव झंगी सरूप दास के निकट बाईपास पर आए दिन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों ने यहां ट्रैफिक लाइटें लगाने या फिर फ्लाईओवर के निर्माण की मांग उठाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी व अन्य केंद्रीय मंत्रियों को पत्र भेज कर समस्या के समाधान को कदम उठाने की गुहार लगाई है। क्षेत्रवासियों ने केंद्र व उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में लिखा है कि 50 से अधिक गांवों को मिलाते परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन गुरबचन ¨सह सलारिया के नाम से निर्मित इस मार्ग पर बाईपास स्थल पर बना चौराहा खूनी चौक बनकर रह गया है। दीनानगर-घरोटा मार्ग जोकि क्षेत्र का महत्वपूर्ण मार्ग है। यूएनओ के प्रथम परमवीर चक्र विजेता कैप्टन गुरबचन ¨सह सलारिया के नाम पर निर्मित है। जो क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के अतिरिक्त आर्मी ऐरिया व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता देव आनंद की जन्म भूमि घरोटा के गांवों को आपस में मिलाता है। इस मार्ग पर पड़ती क्रेशर व भट्ठा उद्योग के चलते पहले ही भारी संख्या में वाहन यहां से गुजर रहे हैं। यदि हाईवे अथॉरिटी ने इस मांग की अनदेखी की तो दुर्घटनाएं होती रहेंगी। ब्लॉक विकास संघर्ष कमेटी के सदस्यों ने यह पत्र केंद्र सरकार को भेजा है। संघर्ष कमेटी सदस्यों ने कहा कि जल्द ही सांसदों को भी मांग पत्र सौंपा जाएगा। वहीं ¨प्रसिपल बलवीर ¨सह सलारिया, बबली सलारिया, ठाकुर परशोत्तम ¨सह, कृषक नेता सुरैन ¨सह, गुरदीप ¨सह नाजोवाल, ठाकुर दर्शन ¨सह, दिलजीत कौर, अवतार ¨सह, बलवीर ¨सह, कैप्टन र¨वद्र ¨सह ने समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी