कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विधायक बब्बू को सौंपा मांग पत्र

पंजाब यूटी कर्मचारी व पेंशनर संयुक्त फ्रंट ने पे-कमीशन की रिपोर्ट को लागू करवाने व मांगों को लेकर विधायक दिनेश सिंह बब्बू को मांग पत्र दिया। इस मौके पीएसएफ जिला प्रधान रजिदर धीमान सतीश शर्मा रमेश पाल शर्मा कुलदीप शर्मा रजिदर कुमार बलवंत सिंह दलीप सिंह गुरदीप सैनी राजेश शर्मा रमेश पाल शर्मा जितेंद्र सिंह नरेंद्र कुमार अर्जुन कुमार मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 10:29 PM (IST)
कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विधायक बब्बू को सौंपा मांग पत्र
कर्मचारियों ने मांगों को लेकर विधायक बब्बू को सौंपा मांग पत्र

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : पंजाब यूटी कर्मचारी व पेंशनर संयुक्त फ्रंट ने पे-कमीशन की रिपोर्ट को लागू करवाने व मांगों को लेकर विधायक दिनेश सिंह बब्बू को मांग पत्र दिया। इस मौके पीएसएफ जिला प्रधान रजिदर धीमान, सतीश शर्मा, रमेश पाल शर्मा , कुलदीप शर्मा ,रजिदर कुमार, बलवंत सिंह, दलीप सिंह, गुरदीप सैनी ,राजेश शर्मा रमेश पाल शर्मा जितेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, अर्जुन कुमार मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को पेश कर दिया गया है जबकि पंजाब सरकार की ओर से अभी तक इसे लागू नहीं किया गया है। इस मौके पर पर विधायक दिनेश सिंह बब्बू ने कहा कि पंजाब की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कर्मचारियों से वादा किया था कि उन्हें नया पे स्केल तथा महंगाई भत्ते की सभी किस्तें दी जाएंगी। कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा लेकिन पंजाब सरकार की ओर से चार वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कर्मचारियों की एक भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कर्मचारियों के मांग पत्र को मुख्यमंत्री को भेज देंगे।

chat bot
आपका साथी