बैराज बांध का नाम बदलकर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा जाए : अश्वनी शर्मा

प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पठानकोट शाहपुरकंडी बैराज प्रोजेक्ट जो पंजाब व जेएंडके के बार्डर पर स्थित है और उस स्थान के बिलकुल पास है जहां से भारत माता के महान सपूत स्वर्गीय डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जेएंडके में प्रवेश पाने के लिए सत्याग्रह किया था। उन्होंने मांग की कि बैराज बांध का नाम बदलकर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:20 PM (IST)
बैराज बांध का नाम बदलकर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा जाए : अश्वनी शर्मा
बैराज बांध का नाम बदलकर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी रखा जाए : अश्वनी शर्मा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: विगत दिनों राजपुरा की घटना जिसमें जिसमें भाजपा के प्रवक्ता भूपेश अग्रवाल व जिलाध्यक्ष सहित अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकताओं को दो घंटे घर में कैद करके रखने की बात साबित कर रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने जिला पठानकोट द्वारा स्थानीय होटल में जिला स्तरीय बैठक के दौरान कही।

प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पठानकोट शाहपुरकंडी बैराज प्रोजेक्ट जो पंजाब व जेएंडके के बार्डर पर स्थित है और उस स्थान के बिलकुल पास है जहां से भारत माता के महान सपूत स्वर्गीय डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने जेएंडके में प्रवेश पाने के लिए सत्याग्रह किया था। उन्होंने मांग की कि बैराज बांध का नाम बदलकर डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाए।

इस दौरान विधायक दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल, पूर्व विधायक सीमा कुमारी, पूर्व मेयर अनिल वासुदेवा, प्रदेश महासचिव राजेश बग्गा, संगठन मंत्री दिनेश कुमार, भाजयुमो प्रदेश महासचिव दीपांशु घई, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन महाजन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा, जिला प्रधान विजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल रामपाल, जिला महामंत्री सुरेश शर्मा, विनोद धीमान, प्रेस सचिव प्रदीप रैना, एससी विग के जिला अध्यक्ष जोगिद्रशील, उपाध्यक्ष रिटायर्ड कमांडेंट दर्शन कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी