माइनिंग से गहरा हुआ चक्की दरिया, लोगों ने की चक्क चिमना-घरोटा पत्तन पर पैंटून पुल की मांग

चक्की दरिया के चक्क चिमना- घरोटा पत्तन पर पैंटून पुल निर्माण की मांग तेज होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:07 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:07 PM (IST)
माइनिंग से गहरा हुआ चक्की दरिया, लोगों ने की चक्क चिमना-घरोटा पत्तन पर पैंटून पुल की मांग
माइनिंग से गहरा हुआ चक्की दरिया, लोगों ने की चक्क चिमना-घरोटा पत्तन पर पैंटून पुल की मांग

संवाद सहयोगी, घरोटा : चक्की दरिया के चक्क चिमना- घरोटा पत्तन पर पैंटून पुल निर्माण की मांग तेज होती जा रही है। लोग एक दशक से इस पत्तन पर पुल निर्माण की मांग उठा रहे है, ताकि क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को घरोटा, दीनानगर और चक्की पार जाने के लिए करीब 20 किलोमीटर के अतिरिक्त सफर से छुटकारा मिल सके। चक्की दरिया का चक्क चिमना-घरोटा पत्तन क्षेत्र का प्रमुख पत्तन है। कुछ समय पहले लोग दरिया आर पार करके घरोटा में सामान खरीदने व पढ़ने को आया करते थे। वहीं घरोटा क्षेत्र के लोग भी दरिया पार जाने के लिए इस पत्तन का प्रयोग किया करते थे, लेकिन इस समय माइनिग के चलते दरिया के बदलते स्वरूप से आर पार आना-जाना खतरे से खाली नहीं है। इससे खुर्द, कलां घरोटा, कोठे, पवार, नाला, गडमल, भीमपुर, चौहान, ममियाल, बगियाल आदि गांवों के लोगों को चक्की दरिया पार के स्थानों में जाने के लिए अतिरिक्त मार्गों से जाने को विवश होना पड़ रहा है। एडवोकेट राणा रंजीत सिंह, नीतिन कुमार, कुलदीप काटल, दयाल सिंह, कुलदीप सिंह, सोमनाथ, जोगिद्र पाल, बब्ली कुमार, राजेश सिंह, रमन शर्मा, राजेश राणा, वरूण अबरोल, रविद्र कुमार, हरीष कुमार, विजय कुमार, अजुर्न सिंह, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, संजीव मेहरा, मदन लाल, अजय महाजन, दीपक वर्मा ने कहा कि माइनिग के चलते दरिया गहरा होने से टूटा संपर्क एक बार फिर जुड़ सकता है, यदि उक्त पत्तन पर पैंटून पुल का निर्माण हो जाए तो। इससे दोनों ओर की मांग पूरी होने के अलावा व्यापार की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि लोग लंबे अर्से से इस मांग को उठा रहे हैं, क्योंकि पुल के बनने से यहां व्यापार में बढ़ोतरी होगी, वहीं लोगों की आवागमन की समस्या का भी समाधान होगा।

chat bot
आपका साथी