सिविल में पहुंची कोविशील्ड की 21 हजार डोज

सिविल अस्पताल पठानकोट में रविवार देर शाम कोविशील्ड कंपनी की करीब 21 हजार डोज पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:04 PM (IST)
सिविल में पहुंची कोविशील्ड की 21 हजार डोज
सिविल में पहुंची कोविशील्ड की 21 हजार डोज

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिविल अस्पताल पठानकोट में रविवार देर शाम कोविशील्ड कंपनी की करीब 21 हजार डोज पहुंची। जिला सेहत विभाग द्वारा सरकार से को वैक्सीन की डिमांड की गई थी लेकिन, उसकी शार्टेज होने के चलते सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन की हजारों डोज सिविल में भेज दी गई है। यहां से जिले के प्रत्येक हेल्थ सेंटर में इसे डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। सिविल में वैक्सीन की कमी से चलते कुछ दिनों से वैक्सीनेशन करवाने वालों को खाली हाथ सेंटरों से लौटना पड़ रहा था। वैक्सीन की कमी के कारण जिले में कुछ सेंटरों पर तो नाममात्र ही वैक्सीनेशन हुई और कुछ सेंटरों पर तो वैक्सीन हुई ही नहीं। वैक्सीनेशन की नहीं आने दी जाएगी कमी

जिला टीकाकरण अफसर दरबार राज ने कहा कि कुछ दिनों से को वैक्सीन खत्म हो गई थी जिस वजह से कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन बहुत कम हुई है। जिसे देखते हुए विभाग की ओर से शनिवार को सिविल से वैक्सीन के लिए गाड़ी चंडीगढ़ भेजी गई थी और को वैक्सीन की विभाग से डिमांड की गई थी। परंतु विभाग के पास कोविशील्ड वैक्सीन होने के कारण उसी की करीब 21 हजार डोज रविवार को भेजी गई है। आगामी दिनों में सभी स्थानों पर वैक्सीनेशन होगी शुरू

जिस तरह से वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों की रफ्तार बढ़ रही है, उसे देखते हुए विभाग को शहर व गांव में सेंटर बढ़ाने पड़ सकते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन वाले सेंटरों पर पहुंच टीकाकरण करवा सकें। अभी तक जिले में 88 हजार से ऊपर लोग वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। इन स्थानों पर अभी चल रही वैक्सीनेशन

सिविल अस्पताल पठानकोट, पीएचसी अरबन, बुंगल बधानी, सीएचसी घरोटा, आयुर्वेदिक नरोट मेहरा, घो दरंगखड्, सीएचसी नरोट जैमल सिंह, सुजानपुर सीएचसी, आरएसडी उच्चा थड़ा, आरएसडी शाहपुरकंडी, एयरफोर्स, 58 बीएसएफ माधोपुर, 121 बीएसएफ, स्वास्तिक, नवचेतन, अमनदीप, रंधावा, राज अस्पताल, मिल्ट्री अस्पताल, केडी अस्पताल सहित कुछ वैलनेस सेंटर व सभी पीएचसी में टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी