बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक से मिला शिष्टमंडल

दर्जा चार पार्ट टाइम गवर्नमेंट एंप्लाइज यूनियन पठानकोट का शिष्टमंडल जिला महासचिव सुभाष कुमार के नेतृत्व में विधायक जोगिदर पाल को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 03:11 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 03:11 PM (IST)
बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक से मिला शिष्टमंडल
बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए विधायक से मिला शिष्टमंडल

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : दर्जा चार पार्ट टाइम गवर्नमेंट एंप्लाइज यूनियन पठानकोट का शिष्टमंडल जिला महासचिव सुभाष कुमार के नेतृत्व में विधायक जोगिदर पाल को मिला। इस दौरान सुभाष कुमार ने बताया कि उनकी पुत्री बंदना देवी का विवाह वर्ष 2016 में गांव छोटा भनवाल में हुआ था। विवाह के कुछ देर बाद ही बंदना देवी को उनका ससुराल परिवार तंग परेशान करना शुरू कर दिया। इस संबंधी उन्होंने वूमेन सेल धार कला में वर्ष 2017 में शिकायत दी थी, लेकिन उन्हें वहां से इंसाफ नहीं मिला। इसके बाद जुलाई 2020 को एसएसपी पठानकोट को जांच संबंधी शिकायत दी गई थी जिसकी जांच चल रही है। संबंधित डीएसपी की ओर से दोनों पक्षों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं, लेकिन अभी तक बंदना देवी को तंग परेशान करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अगर उन्हें पुलिस प्रशासन से इंसाफ न मिला तो वह माहौल ठीक होने पर एसएसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे तथा आखिर में कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। विधायक जोगिदर पाल द्वारा उनकी एप्लीकेशन एसएसपी पठानकोट को मार्क की गई है। इस अवसर पर व्यास देव, जगदीश राज, राजेश कुमार, विजय कुमार, चंद्र सिंह, केहर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी