डेयरीवाल गोशाला का 47 लाख रुपये से होगा कायाकल्प

शहर से सटे डेयरीवाल स्थित गोशाला में 47 लाख रुपये की लागत से करवाए जा रहे विकास कार्यों के तहत पूरे फर्श को इंटरलाकिग से तैयार किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 05:53 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 05:53 PM (IST)
डेयरीवाल गोशाला का 47 लाख रुपये से होगा कायाकल्प
डेयरीवाल गोशाला का 47 लाख रुपये से होगा कायाकल्प

जागरण संवाददाता, पठानकोट : शहर से सटे डेयरीवाल स्थित गोशाला में 47 लाख रुपये की लागत से करवाए जा रहे विकास कार्यों के तहत पूरे फर्श को इंटरलाकिग से तैयार किया जाएगा। वहीं बाउंड्री वाल भी बनाई जाएगी ताकि पशु बाहर न जा सकें। विधायक अमित विज ने निगम अधिकारियों से वर्चुअल मीटिग के जरिए चल रहे कार्यों की जानकारी हासिल की। विधायक अमित विज ने बताया कि डेयरीवाल गोशाला में पठानकोट ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़ कर रखा गया है। बताया कि पंजाब सरकार के प्रयासों से वहां पर लगभग 47 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि बेसहारा पशुओं के रखरखाव संबंधी कोई समस्या पेश न आए। उन्होंने बताया कि इसी तरह से गोशाला में अन्य कार्य को भी प्रमुखता से करवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी