डेयरी फार्मिंग सिखलाई कोर्स के लिए 16 तक करें आवेदन

जिले से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार लड़के-लड़कियां सिखलाई कोर्स के लिए 16 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:59 PM (IST)
डेयरी फार्मिंग सिखलाई कोर्स के लिए 16 तक करें आवेदन
डेयरी फार्मिंग सिखलाई कोर्स के लिए 16 तक करें आवेदन

जागरण संवाददाता, पठानकोट : जिले से संबंधित ग्रामीण बेरोजगार लड़के-लड़कियां सिखलाई कोर्स के लिए 16 अप्रैल तक अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन डीएसी की दूसरी मंजिल स्थित कमरा नंबर 234 में जमा करवाएं। डिप्टी डायरेक्टर डेयरी सरदार कश्मीर सिंह ने बताया कि प्राचीन खेती के बजाय किसानों की आय बढ़ाने के लिए डेयरी फार्म उद्योग कारगार सिद्ध हो रहा है। इसके तहत विभाग द्वारा जिले के लड़के-लड़कियों को इसे सहायक धंधे के रूप में अपनाने के लिए दो सप्ताह का सिखलाई कोर्स करवाया जाएगा। लड़के-लड़कियां जिसकी आयु कम से कम 18 साल आयु हो तथा वह कम से कम पांचवीं कक्षा पारित हो तथा चारे की बिजाई के लिए जमीन का अपना प्रबंध हो यह सिखलाई कोर्स कर सकता है। बताया कि सिखलाई के उपरांत संबंधित विभागों द्वारा बैंकों से डेयरी कर्जे की सुविधा के जरिए दो से 20 पशुओं के डेयरी यूनिट स्थापित कर सकता है। इसके लिए जनरल कैटागिरी से संबंधित शिक्षार्थी को 25 फीसद और अनुसूचित जाति के लिए 33 फीसद सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लड़के-लड़कियां यह सिखलाई कोर्स करना चाहते हैं वह कार्यालय डिप्टी डायरेक्टर डेयरी को अपने असली सर्टीफिकेट व पासपोर्ट की फोटो सहित 16 अप्रैल तक अपना आवेदन जमा करवा सकता है। अधिक जानकारी के लिए युवा टेलीफोन नंबर 0186-2345454 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी