रेलवे क्वार्टर, अस्पताल और पुलिस स्टेशन में मिला लारवा, सेहत विभाग की टीम ने नष्ट किया

टीम ने बर्तन फ्रिज की पिछली ट्रे ड्रम टूटे बर्तन पानी की टंकियां कूलर और पक्षियों के पानी के कंटेनरों का भी जांच की। टीम को रेलवे अस्पताल रेलवे क्वार्टर और रेलवे पुलिस स्टेशन से बड़ी मात्रा में कूलर बर्तन और टूटे हुए सामान में डेंगू लारवा मिला जिसे मौके पर ही स्प्रे टीम द्वारा नष्ट किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:29 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:29 PM (IST)
रेलवे क्वार्टर, अस्पताल और पुलिस स्टेशन में मिला लारवा, सेहत विभाग की टीम ने नष्ट किया
रेलवे क्वार्टर, अस्पताल और पुलिस स्टेशन में मिला लारवा, सेहत विभाग की टीम ने नष्ट किया

संवाद सहयोगी, पठानकोट : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. हरविदर सिंह के आदेश पर और स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश शर्मा, राज अमृत सिंह, रेलवे स्वास्थ्य निरीक्षक अमित कुमार, सुनील कुमार के नेतृत्व में रेलवे क्वार्टर, रेलवे अस्पताल, रेलवे पुलिस स्टेशन, रेलवे डाकघर, रेलवे कार्यालय और आरक्षण ब्लाक में डेंगू रोकथाम के लिए सर्वे किया।

टीम ने बर्तन, फ्रिज की पिछली ट्रे, ड्रम, टूटे बर्तन, पानी की टंकियां, कूलर और पक्षियों के पानी के कंटेनरों का भी जांच की। टीम को रेलवे अस्पताल, रेलवे क्वार्टर और रेलवे पुलिस स्टेशन से बड़ी मात्रा में कूलर, बर्तन और टूटे हुए सामान में डेंगू लारवा मिला, जिसे मौके पर ही स्प्रे टीम द्वारा नष्ट किया गया। टीम में सुखदेव राज, राजेश स्वास्थ्य कार्यकर्ता, कुलविदर ढिल्लों कीट कलेक्टर, स्प्रे वर्कर राहुल, हरनाम, मोहित, संदीप आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी