शिवलिग से दस फीट ऊपर जंजीर पर लटके सांप के दर्शनों के उमड़ी भीड़

सांप शिवलिग के ठीक 10 फुट ऊपर लटका हुआ था। शिव मंदिर में नाग देवता के दर्शन करने के लिए देखते ही देखते स्थानीय लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए और जय भोलेनाथ जय नाग देवता के जयकारे लगाने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:53 PM (IST)
शिवलिग से दस फीट ऊपर जंजीर पर लटके सांप के दर्शनों के उमड़ी भीड़
शिवलिग से दस फीट ऊपर जंजीर पर लटके सांप के दर्शनों के उमड़ी भीड़

संवाद सहयोगी, बमियाल: माना जाता है कि सावन के महीने में यदि किसी शिव भक्त को नाग-नागिन के दर्शन हो जाएं तो उनका भाग्य खुल जाता है। यहा तक की नाग के जोड़े या सिर्फ नाग दिखने के बाद उसे दूध भी पिलाते हैं।

ऐसा ही एक वाक्या बमियाल स्थित शिव मंदिर में हुआ। वीरवार सुबह बमियाल के शिव मंदिर में उस समय भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई जब मंदिर में शिव पूजा को गए एक स्थानीय व्यक्ति की ओर से शिवलिग के ऊपर बांधी गई घंटी की जंजीर पर पर एक सफेद रंग के सांप को देखा। सांप शिवलिग के ठीक 10 फुट ऊपर लटका हुआ था। शिव मंदिर में नाग देवता के दर्शन करने के लिए देखते ही देखते स्थानीय लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए और जय भोलेनाथ जय नाग देवता के जयकारे लगाने लगे। स्थानीय ग्रामीण मनीष, शशि कुमार व रामचंद्र ने कहा कि सावन मास में शिव मंदिर में नाग देवता के दर्शन करके उन्हें प्रसन्नता हुई है।

chat bot
आपका साथी