विक्रम के अ‌र्द्धशतक से अमनदीप इलेवन विजयी

आरसीसी लमीनी की ओर से स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में संयोजक गगन ठाकुर की अध्यक्षता में करवाए जा रहे दूसरे टी-टवेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वें दिन 2 मैच करवाए गए, जिसमें पहला मैच दिव्यांशु इलेवन और कठुआ इलेवन के मध्य खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:20 PM (IST)
विक्रम के अ‌र्द्धशतक से अमनदीप इलेवन विजयी
विक्रम के अ‌र्द्धशतक से अमनदीप इलेवन विजयी

संवाद सहयोगी,पठानकोट

आरसीसी लमीनी की ओर से स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में संयोजक गगन ठाकुर की अध्यक्षता में करवाए जा रहे दूसरे टी-टवेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट के 9वें दिन 2 मैच करवाए गए, जिसमें पहला मैच दिव्यांशु इलेवन और कठुआ इलेवन के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन जिलाध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव विकास महाजन बंटी ने किया। कठुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और दीवांशु इलैवन की टीम को 64 रन पर आलआऊट कर दिया जिसमें हैपी ने सबसे अधिक 17 रन बनाए। जवाब में उतरी कठुआ इलेवन ने महज 4 विकेट खोकर 12.5 ओवरों में 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द् मैच रोंपी को दिया गया जिसने 4 ओवरों में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए और 13 रन भी बनाए। दूसरा मैच अमनदीप इलेवन एवं चंदवन इलेवन की टीम के मध्य खेला गया जिसमें चंदवन इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया, अमनदीप इलैवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज विक्रम के अर्धशतक की बदौलत 151 रन बनाए। रनो का पीछा करने उतरी चंदवन इलेवन टीम मात्र 87 रनों पर ऑल आऊट हो गई और अमनदीप इलेवन ने जीत हासिल की। 53 रन बनाने वाले अमनदीप टीम के विक्रम को मैन ऑफ द् मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर स्वर्ण ¨सह ठाकुर, सुभाष कुमार, अजय कुमार, संदीप शर्मा, तुषार साबी, बंटी, पंकज, राकेश ठाकुर, टोनी, बिल्लु, पारूल, विक्रम, अभिमन्यु, समीर ¨सह, शहीन, मुनीष, मनोज, कमल, जोगिन्द्र पाल, ¨जदु, साहिल, गौरव, गौरव महाजन, गणेश, दानिश कुमार, विनोद कुमार, हितेशवर, संजय, केशा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी