कोविड अपडेट : योग दिवस पर निरोग होने के दिखे आसार, सिर्फ सात संक्रमित, 18 प्लस की वैक्सीनेशन शुरू

जिला सेहत विभाग के पास सोमवार को आई रिपोर्ट में सात नए पाजिटिव पाए गए है जबकि राहत की बात यह सामने आई है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है जो एक अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:05 PM (IST)
कोविड अपडेट : योग दिवस पर निरोग होने के दिखे आसार, सिर्फ सात संक्रमित, 18 प्लस की वैक्सीनेशन शुरू
कोविड अपडेट : योग दिवस पर निरोग होने के दिखे आसार, सिर्फ सात संक्रमित, 18 प्लस की वैक्सीनेशन शुरू

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिला सेहत विभाग के पास सोमवार को आई रिपोर्ट में सात नए पाजिटिव पाए गए है, जबकि राहत की बात यह सामने आई है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है, जो एक अच्छी खबर है। एसएमओ डा. राकेश सरपाल ने कहा कि 41 कोरोना पीड़ित स्वस्थ हुए हैं, जिन्हें सरकार की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को इसी तरह विभाग का सहयोग करते रहना चाहिए।

वहीं जिले में 18 प्लस वाले लोगों की वैक्सीनेशन के लिए 21 जून सोमवार से महाभियान शुरू हो गया है। इसमें 18 प्लस की 22 कैटेगरी में लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। टीकाकरण के लिए विभाग ने पहले ही जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में सेंटर निधार्रित कर लिए थे। सोमवार को वैक्सीनेशन में युवक-युवतियों ने काफी रूचि दिखाई। यहां तक कि विदेश जाने वाले व दूसरे क्षेत्रों में जाब करने वाले लोग भी बड़ी मात्रा में वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका लगवाने के लिए पहुंचे। हालांकि कुछ लोगों को परेशानी भी आई है, जैसे वैक्सीन खत्म हो जाने पर लोगों को खाली हाथ भी लौटना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक जिला वेटरनरी अस्पताल से करीब सौ लोगों को बिना वैक्सीनेशन कराए ही लौटना पड़ा, क्योंकि डेढ़ बजे के बाद वैक्सीन खत्म हो गई थी। सेहत कर्मचारी डेढ़ बजे ही लोगों को कहने लगे थे कि उनके पास से वैक्सीन खत्म हो चुकी है।

जिला टीकाकरण अफसर डा. दरबार राज ने कहा कि कोवा एप रजिस्ट्रेशन बंद कर दी गई है और अब से केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कोविन एप पर ही रजिस्ट्रेशन होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोइ भी वेलिड आइडी लाकर लोग मौक पर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। अभी कोवि शील्ड व को-वैक्सीन दोनों लगाई जा रही है।

इन कैटेगरीज में हुआ टीकाकरण

वैसे तो 45 साल से ऊपर वाले लोगों के टीकाकरण के लिए कोई भी आइडी प्रूफ लगाया जा सकता है, लेकिन आज के टीकाकरण विदेश जाने वाले लोग, दूसरी स्टेट में जाब करने वाले लोग, कोमोरबिड मरीज, शापकीपर, ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडर, इंडस्ट्रीयल वर्कर सहित कई लोग अपना टीकाकरण करवाने के लिए आए। इसी दौरान 45 साल से ऊपर वाले लोगों का भी टीकाकरण हुआ है। इन स्थानों पर हुई वैक्सीनेशन

जिले में वेटनरी अस्पताल, शहीद मक्खन सिंह स्कूल, अरबन पीएचसी, सीएचसी घरोटा, सीएचसी बुंगल बधानी, पीएचसी दुनेरा, पीएचसी धारकलां, पीएचसी माधोपुर, पीएचसी बारठ साहिब, पीएचसी बमियाल, सीएचसी नरोट जैमल सिंह, सीएचसी सुजानपुर, पीएचसी बमियाल, पीएचसी गुरदासपुर भाईयां आदि कई हेल्थ सेंटरों पर लोगों का बड़ी मात्रा में टीकाकरण किया गया है।

18 से 30 साल तक आयु के ज्यादा लोग पहुंचे

सिविल के साथ वेटरनरी अस्पताल में जो टीकाकरण शुरू किया गया है उसमें सबसे ज्यादा 18 से 30 वर्ष तक आयु के ज्यादा लोग टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचे। इनमें जिन लोगों की रजिस्ट्रेशन पहले से हुई थी उनका ही टीकाकरण किया गया। बाकी कुछेक लोगों का मौके पर रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण हुआ है। एक सेंटर पर चार कर्मचारी दे रही ड्यूटी

जिले में जितने भी वैक्सीनेशन सेंटर है उन सभी में कम से कम चार कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें एक डाक्टर दो स्टाफ नर्स व एक आशा वर्कर मौजूद रहती है, जो पूरी सावधानी से लोगों का टीकाकरण कर रहे हैं। 16 जनवरी को जिले में शुरू हुआ था टीकाकरण

जिले में 16 जनवरी को सबसे पहले हेल्थ कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया था और सिविल में सबसे पहला वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। इस दिन 21 सेहत कर्मियों का टीकाकरण हुआ था उसके बाद धीरे-धीरे टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने लगी और लोगों की संख्या में वृद्धि होने लगी। वैक्सीन हमारी सुरक्षा के लिए

पठानकोट निवासी 26 वर्षीय कोमल शर्मा ने कहा कि वह एक प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत है और उसने कोविशील्ड की पहली डोज लगा ली है। वह अब खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही हैं। वैक्सीन हमारे भले के लिए ही सरकार ने भेजी है। हम सभी का कर्तव्य बनता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवा कोरोना को मात दें। स्टूडेंटस जरूर करवाए टीकाकरण

26 वर्षीय दृष्टि शर्मा ने कहा कि वो एमबी के छात्रा हैं और अभी उसने कोविशील्ड की पहली डोज ली है। दूसरी डोज वो एक माह बाद लगवाएंगी। वैक्सीनेशन करवाने के बाद उसे किसी भी तरह की कोई शरीरिक समस्या नहीं आई है। उन्होंने अन्य स्टूडेंट्स से भी अपील की कि वे वैक्सीनेशन करवा कोरोना महामारी को हराने के लिए सेहत विभाग का सहयोग करें। टीकाकरण से ही हरा सकते हैं कोरोना को

अरविद कुमार ने कहा कि उसने कोविशील्ड की पहली डोज लगवा ली है और अभी वह पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना को हराया जा सकता है। हम सभी को अपना कर्तव्य निभाते हुए टीकाकरण जरूरत करवाना चाहिए। तभी हम इस महामारी पर काबू पा सकेंगे। हम हैं देश के जागरूक युवा

20 वर्षीय युवक आकाश ने कहा कि हम देश के एक जागरूक नागरिक हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम देश के लोगों व खुद के परिवार की सुरक्षा को देखते हुए टीकाकरण करवाए। उसने खुद कोवि शील्ड की पहली डोज ले ली है और अब वह पूरी तरह सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी