निगम का दुकानदारों को दो टूक, अतिक्रमण दिखा तो काटेंगे चालान

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ने वाली भीड़ से पैदा होने वाले जाम को कंट्रोल करने पर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 11:17 PM (IST)
निगम का दुकानदारों को दो टूक, अतिक्रमण दिखा तो काटेंगे चालान
निगम का दुकानदारों को दो टूक, अतिक्रमण दिखा तो काटेंगे चालान

जागरण संवाददाता, पठानकोट

त्योहारों के मद्देनजर बढ़ने वाली भीड़ से पैदा होने वाले जाम को कंट्रोल करने पर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है। कार्रवाई से पहले अतिक्रमणकारियों को निगम द्वारा वार्निंग दी गई है कि वह अपनी हदबंदी में समान लगाए ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो। अभियान की कमान निगम सुपरिंटेंडेंट दर्शना को सौंपी गई है। सुपरिंटेंडेंट ने बुधवार को टीम के साथ शहर के विभिन्न बाजारों का दौरा किया। इस दौरान दुकानों के बाहर समान लगाकर अतिक्रमण करने वालों को यह कह कर छोड़ दिया गया कि अगर कल से ऐसा करते पाए गए तो समान जब्त करने के साथ-साथ उनके चालान भी काटे जाएंगे। दोपहर एक से चार बजे तक चला अभियान

निगम प्रशासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद निगम सुपरिंटेंडेंट दर्शना टीम के साथ सबसे पहले डाकखाना चौक पहुंची। टीम ने देखा कि वहां पर तीन-चार फड़ी वालों ने सड़क के पास ही रेहड़ियां लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है जो जाम का कारण बन रही है। इसके बाद मेन बाजार, गाड़ी अहाता चौक व रेहड़ी मार्केट का दौरा किया। इस दौरान रेहड़ी व फड़ी चालकों को चेताया गया कि कल से किसी भी कीमत पर सड़क के किनारे समान नहीं लगाने दिया जाएगा। इसके बाद टीम सीधे श्री गुरु रविदास चौक पहुंची और ढांगू पीर रोड के किनारे लगी सब्जियों की फड़ियों को हाइवे पुल के नीचे शिफ्ट करवाया। टीम ने सभी को चेताया कि अब दीवाली तक रोजाना टीम चेकिग के लिए आएगी। इस दौरान यदि कोई दुकानदार सड़क के किनारे समान लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। दो फीट से ज्यादा बाहर समान न लगाए दुकानदार

निगम प्रशासन ने शहर के तीनों व्यापार मंडलों सहित सभी यूनियनों से अपील की है कि त्योहारों के मद्देनजर कोई भी दुकानदार अथवा रेहड़ी चालक सड़क के दो फीट से ज्यादा अंदर समान न लगाए। इसके लिए आने वाले दिनों में निगम शहर की समूह यूनियनों व कारोबारियों से बैठकें कर सहयोग मांगेगा।

नहीं माने तो काटे जाएंगे चालान

नगर निगम की सुपरिटेंडेंट दर्शना का कहना है कि त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में बाजारों में लोगों द्वारा की जाने वाली खरीददारी को लेकर भीड़ बढ़ेगी, जिसे देखते हुए निगम के संयुक्त निदेशक कम सुपकिंटेंडिग इंजीनियर सुरजीत सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जो दुकानदार अतिक्रमण करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके तहत बुधवार को रेहड़ी मार्केट, मेन बाजार, डाकखाना चौक, गाड़ी अहाता चौक सहित श्री गुरु रविदास चौक एरिया में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर वीरवार से सामान अपनी हदबंदी में न लगाया तो उनका समान उठाने के साथ-साथ चालान भी काटे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी