परिवार पर टूटा कोरोना का कहर : पहले बाप और अब मां की मौत, 15 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी हो गई अनाथ

कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला जारी है। धार ब्लाक के गांव शाहपुर कंडी में रविवार को कोरोना के चलते हुए दो बच्चे यतीम हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 02:00 AM (IST)
परिवार पर टूटा कोरोना का कहर : पहले बाप और अब मां की मौत, 15 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी हो गई अनाथ
परिवार पर टूटा कोरोना का कहर : पहले बाप और अब मां की मौत, 15 वर्षीय बेटा और आठ वर्षीय बेटी हो गई अनाथ

संवाद सहयोगी, जुगियाल : कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला जारी है। धार ब्लाक के गांव शाहपुर कंडी में रविवार को कोरोना के चलते हुए दो बच्चे यतीम हो गए। पठानकोट में यतीम होने का यह पहला मामला है। इस महामारी ने दोनों बच्चों के माता-पिता को अपने काल का ग्रास बना लिया।

गांव निवासी केवल ने बताया कि इन बच्चों के पिता मुकेश जोशी जो स्वस्थ विभाग में ठेके पर फार्मासिस्ट की नौकरी करते थे। ड्यूटी के दौरान की संक्रमित हुए और उनकी 13 अप्रैल को मौत हो गई। उनकी पत्नी भी संक्रमित हो गई। जिदगी और मौत से लड़ते हुए आखिर रविवार को 20 जून को कोरोना से जंग हार गई। वे अपने पीछे 15 वर्ष का बेटा कशिश जोशी एवं 8 वर्षीय आईन जोशी छोड़ गए है। इस मौके पर गांव वासियों ने पंजाब सरकार से अपील की है कि इन बच्चों के पालन पोषण का उचित प्रबंध किया जाए। कोविड अपडेट : 12 नए मिले पाजिटिव, एक की कोरोना से मौत

स्वास्थ्य विभाग के पास आई सैंपलों की रिपोर्ट में 12 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए एसएमओ पठानकोट डाक्टर राकेश सरपाल ने बताया कि रविवार को 22 लोगो कोरोना रिकवर होने के चलते डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि कोरोना वायरस से एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। जिले में कुल मृतकों का आंकड़ा 407 हो गया है। आज तक पूरे पठानकोट जिला में 18410 लोग करोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 17834 लोग रिकवर होकर घरों को लौट चुके हैं। इस समय पठानकोट के विभिन्न आइसोलेशन केंद्रों में 169 लोग अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने पठानकोट की जनता से अपील की है कि विभिन्न स्थानों पर लगने वाले कोरोना वैक्सीन कैंपों में पहुंचकर अपनी बारी से टीकाकरण करवाएं तथा कोरोना मुक्त रहें।

chat bot
आपका साथी