कोरोना ने निगम को दिया जोर का झटका धीरे से: कंपनी ने 49 फीसद ठेका छोड़ा, निगम को 28.84 लाख रुपये का नुकसान

ठेकेदार ने हवाला दिया है कि कोरोना के चलते काम न होने के कारण वह इतना घाटा नहीं सह सकते। लिहाजा सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत ठेकेदार ने 49 फीसद ठेका वापस कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:00 AM (IST)
कोरोना ने निगम को दिया जोर का झटका धीरे से: कंपनी ने 49 फीसद ठेका छोड़ा, निगम को 28.84 लाख रुपये का नुकसान
कोरोना ने निगम को दिया जोर का झटका धीरे से: कंपनी ने 49 फीसद ठेका छोड़ा, निगम को 28.84 लाख रुपये का नुकसान

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कोरोना के कारण आर्थिक जगत ही नहीं बल्कि सरकारी विभागों की आय में भी कमी आई है। शहर में विज्ञापन का ठेका लेने वाली कंपनी ने अपना ठेका आधे में छोड़ते हुए नगर निगम को जोर का झटका धीरे से दिया है। ठेकेदार ने हवाला दिया है कि कोरोना के चलते काम न होने के कारण वह इतना घाटा नहीं सह सकते। लिहाजा सरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत ठेकेदार ने 49 फीसद ठेका वापस कर दिया है। इससे निगम को 28 लाख 84 हजार का आर्थिक तौर पर नुकसान हुआ है। उक्त राशि को कवर करने के लिए उक्त विज्ञापन का फिर से टेंडर बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। अगले महीने होने वाली हाउस की मीटिग में इसे पारित करवाकर इसे नए ठेकेदार को अलाट किया जाएगा। यहां लगने थे यूनिपोल

निगम द्वारा कंपनी को हदबंदी में 35 यूनिपोल लगाने के लिए गुरदासपुर रोड, सैली रोड, सिबल चौक, जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के पास, मलिकपुर चौक, एबी कालेज के पास, सिविल अस्पताल एरिया व ढांगू रोड पर जगह चिन्हित करवाई थी। यूनिपोल लगाने का सारा खर्च, रखरखाव सहित कंपनी ने करना था। इसके अलावा 180 इलेक्टिसिटी बोर्ड, नौ यूरिनल प्लेस (शौचालय) व तीन बस स्टैंड शेल्टरों पर विज्ञापन लगाने का ठेका कंपनी के पास था। यह ठेका किया वापस

कंपनी द्वारा अपना 49 फीसद ठेका वापस किए जाने के बाद नई शर्तो में नौ यूनिपोल, 180 इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड व तीन बस स्टैंड शेल्टर का काम छोड़ दिया है। इसके बदले में कंपनी की कुल राशि में से करीब पौने तीस लाख रुपये कम हो गए हैं, जिससे निगम की आय में कमी आई है। हाउस में पास करवाया जाएगा नए विज्ञापन ठेके का प्रस्ताव : ज्वाइंट कमिश्नर

नगर निगम के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर कम ज्वाइंट कमिश्नर इंजीनियर सुरजीत सिंह ने बताया कि पटियाला की लीड्स प्राइवेट कंपनी ने शहर में 35 स्थानों पर यूनिपोल सहित अन्य विज्ञापन लगाने के लिए सात साल का ठेका 63.34 लाख रुपये में लिया था, लेकिन कोरोना के कारण सरकार द्वारा मिली छूट के बाद उसने अपना 49 फीसद काम कम कर लिया है। इसकी एवज में वह निगम को 34.50 लाख रुपये जमा करवाएगा। उक्त विज्ञापन की राशि को पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। हाउस में मंजूरी के बाद इसका टेंडर निकाला जाएगा और नए सिरे से अलाटमेंट की जाएगी।

chat bot
आपका साथी