सुजानपुर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जनता नगर कौंसिल का सहयोग दें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 11:23 PM (IST)
सुजानपुर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें
सुजानपुर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें

संवाद सहयोगी, सुजानपुर

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जनता नगर कौंसिल का सहयोग दें तथा कूड़ा कर्कट गलियों और नालियों में न फेंके। यह बात सेनेटरी इंस्पेक्टर रघु गुप्ता ने नगर कौंसिल की ओर से चलाए गए स्वच्छता अभियान के दौरान लोगों को जागरुक करते हुए कही। इस दौरान स्कूल बच्चों ने शहर के हर गली-मोहल्ले, चौक चौराहे से जागरुकता रैली निकाली। जिसमें बच्चों ने स्वच्छता अपनाने पर जोर दिया। वहीं कौंसिल टीम की ओर से लोगों को स्वच्छता एप भी डाउनलोड करवाए गए, ताकि एप के माध्यम से लोग नगर कौंसिल को जानकारी दे सकें। टीम ने लोगों को कूड़ा सड़कों पर ना फेंकने की अपील करते हुए कहा कि अपने घरों का कूड़ा निधार्रित स्थानों पर ही फेंके। क्योंकि अक्सर नालियों और सड़कों पर कूड़ा फेंकने से नालियां जाम हो जाती है और नालियों में पानी का निकास नहीं हो पाता। उन्होंने प्लास्टिक के लिफाफों को पर्यावरण के लिए खतरा बताते हुए इसका प्रयोग भी पूरी तरह से बंद किए जाने की अपील की गई और यदि कोई दुकानदार प्लास्टिक के लिफाफे का प्रयोग करता पाया जाता है तो उसका चालान काटा जाएगा। सेनेटरी इंस्पेक्टर रघु गुप्ता ने कहा कि बिना शहरवासियों के सहयोग से शहर को पूरी तरह से स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने बताया कि वार्ड 10 में स्वच्छ भारत मुहिम के तहत 25 लोगों के मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड किए गए। इस अवसर पर सुमित कुमार, तिलक राज शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी