रेलवे को बचाने में महिलाओं और युवाओं का योगदान जरूरी: मिश्रा

मंडल सचिव शिव दत्त ने पठानकोट शाखा की कामरेड नीलम कुमारी को मंडल पदाधिकारी बनाया। कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि महिलाओं का रेलवे में अहम योगदान है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:16 PM (IST)
रेलवे को बचाने में महिलाओं और युवाओं का योगदान जरूरी: मिश्रा
रेलवे को बचाने में महिलाओं और युवाओं का योगदान जरूरी: मिश्रा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: नार्दर्न रेलवे मैन्स यूनियन (एनआरएमयू) फिरोजपुर मंडल द्वारा पठानकोट में होने बाली दो दिवसीय डीईसी (डिवीजनल एग्जीक्यूटिव कमेटी) मीटिग के आयोजन को कोवीड-19 के कारण दो भागों में बांट दी गयी। पहले दिन मंडलीय महिला कांफ्रेंस का आयोजन पठानकोट यूनियन कार्यालय में किया गया। अध्यक्षता कामरेड लविता सैनी ने की। मंच संचालन कामरेड नीलम शर्मा ने किया। कांफ्रेंस में मुख्य रूप से एआईआरएफ/नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, महिला चैयरपर्सन कामरेड परवीना सिंह,जोनल यूथ कनवीनर कामरेड दिव्या शर्मा केंद्रीय उपाध्यक्ष कामरेड परवीन कुमार ने भाग लिया। मंडल सचिव कामरेड शिव दत्त व मंडल अध्यक्ष कामरेड कुलविद्र ग्रेवाल ने मंडलीय पदाधिकारी एवम पठानकोट शाखा के शाखा सचिव कामरेड यशपाल सिंह शाखा अध्यक्ष राज कुमार ने पदाधिकारियों सहित केंद्रीय लीडर शिप का स्वागत किया।

मंडल सचिव शिव दत्त ने पठानकोट शाखा की कामरेड नीलम कुमारी को मंडल पदाधिकारी बनाया। कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि महिलाओं का रेलवे में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि जिस तरह महिलाएं रेलवे में कार्य करते हुए रेल का कार्य सुचारू रूप से कर रही हैं उसी तरह महिलाओं का इसी तरह यूनियन में भी कार्य करने की अपील की। रेलवे को बचाने में उनका और युवाओं का योगदान जरूरी है।

इसके अतिरिक्त कामरेड रेणु, पूजा, कैलाश कुमारी, भूपिदर, बलविदर कौर, आशा, ज्योति, बंदना तिवारी, मीनाक्षी, मनजीत कौर, ईशु, ने भी मीटिंग को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी