डिप्लोमा इंजीनियर्स कल करेंगे मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव

प्रदेश भर से 501 सदस्यों का शिष्टमंडल अपनी मांगों को लेकर मोरिडा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की रिहायश की तरफ 18 अक्टूबर को मार्च करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:10 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:10 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियर्स कल करेंगे मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव
डिप्लोमा इंजीनियर्स कल करेंगे मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव

जागरण संवाददाता, पठानकोट : काउंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रदेश भर से 501 सदस्यों का शिष्टमंडल अपनी मांगों को लेकर मोरिडा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की रिहायश की तरफ 18 अक्टूबर को मार्च करेंगे। इसका नेतृत्व आल इंडिया फेडरेशन आफ डिप्लोमा इंजीनियर्ज के कोमी महासचिव मनमोहन राजगौवंशी और उत्तरी जोन के सचिव अरविद यादव करेंगे। काउंसिल के चेयरमैन सुखमिदर सिंह लवली, महासचिव दविद्र सिंह सेखों, वित्त सचिव नरिदर कुमार, कर्मजीत सिंह बीहला, भूपिद्र सोमल, कर्मजीत सिंह सिद्धू, कर्मजीत मान, सीवरेज बोर्ड के शरणजीत सिंह, एनपी धवन, प्रवेश कुमार, टयूबवेल कार्पोरेशन के रमेश कटारिया, गुरमेल सिंह(मंडी बोर्ड), सुमित कुमार (पंचायती राज), नरेश शर्मा ने बताया कि काउंसिल की ओर से पिछले लम्बे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन सरकार ने अभी तक अड़ियल रवैया अपना रखा है। छठे पे-कमीशन त्रुटियों को दूर करने के लिए अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिला है। कहा कि मोरिडा में मुख्यमंत्री के रिहायश के निकट गुरुद्वारा में समूह मेंबर एकत्रित होंगे वहां से मुख्यमंत्री की रिहायश तक मार्च करेंगे।

उनकी मांगों में जेई, सहायक इंजीनियर को 80 लीटर पेट्रोल, जुनियर इंजीनियर को कंसलटेंसी सेवाएं, प्राइवेट प्रैक्टिस की इजाजत देना, जूनियर इंजीनियर की रेगुलर भर्ती करना, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करना, जुनियर इंजीनियर से उपमंडल अफसर की तरक्की का कोटा 50 प्रतिशत की जगह 75 प्रतिशत करना इत्यादि शामिल है।

chat bot
आपका साथी