छह वर्षो का इंतजार होगा खत्म, जल्द लोगों के लिए खुलेगा गुगरां अंडरपास

अगले पंद्रह से बीस दिनों के बाद पुल का काम पूरा हो जाएगा जिसके बाद सुजानपुर के पुल नंबर चार से गुगरां मोड़ तक जो रास्ता वहां इस समय सिंगल लेन पर ट्रैफिक चल रहा जबकि दूसरी लेन बंद है। इस कारण हादसे हो रहे हैं। अंडरपास बनने के बाद दोनों लेन पर ट्रैफिक चलेगा और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:15 AM (IST)
छह वर्षो का इंतजार होगा खत्म, जल्द लोगों के लिए खुलेगा गुगरां अंडरपास
छह वर्षो का इंतजार होगा खत्म, जल्द लोगों के लिए खुलेगा गुगरां अंडरपास

जागरण टीम, पठानकोट: पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे 44 पर सुजानपुर के पास पिछले छह वर्षों से चल रहा गुगरां अंडरपास का काम अब अंतिम दौर में है। अगले पंद्रह से बीस दिनों के बाद पुल का काम पूरा हो जाएगा और इसे लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। अंडरपास बनने के बाद दोनों लेन पर ट्रैफिक चलेगा और दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। पठानकोट-जम्मू नेशनल हाईवे पर सुजानपुर के पास रेलवे के दोहरीकरण के चलते करीब एक किलोमीटर तक सिंगल लेन पर ट्रैफिक चल रहा, जो दुर्घटनाओं का कारण बन रहा था। इसको देखते हुए सांसद के प्रयास से उक्त ब्रिज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दोनों लेन पर ट्रैफिक शुरू होने से हादसों पर लगेगा अंकुश

सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सुजानपुर के चेयरमैन प्रिसिपल त्रिभुवन सिंह, अध्यक्ष पवन महाजन, प्रिसिपल बलवीर सलारिया, मोहन लाल डोगरा और सतीश शर्मा ने बताया कि पिछले छह वर्षों से निरंकारी भवन सुजानपुर से लेकर गुगरां मोड़ तक सड़क के फोर लेन करने का कार्य अधूरा पड़ा था। एनजीओ की ओर से छह वर्षों से इस कार्य को पूरा करने की मांग उठाई जा रही थी। निरंकारी भवन से लेकर गुगरा मोड़ तक सिगल लेन होने के चलते कई बार लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं तथा कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। रात के समय यहां पर सिगल लेन का पता नहीं चलता तथा बाहर से आने वाले चालक संतुलन खो बैठते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन, एनएचएआइ और जिला प्रशासन से मांग की कि कार्य शीघ्र पूरा करके कर लोगों को राहत प्रदान की जाए। अंडरपास का काम अगस्त में ही होगा पूरा: पंकज जोशी

सांसद सन्नी देओल के राजनीतिक सलाहाकार पंकज जोशी ने बताया कि करीब दो माह पहले भाजपा पदाधिकारियों ने उक्त समस्या के बारे में बताया था। इसके बाद सांसद सन्नी देओल ने एनएचएआइ के अधिकारियों से इस मसले पर बात की। पता चला कि अंडर ब्रिज में इस्तेमाल होने वाले स्टील के पा‌र्ट्स लखनऊ से आने हैं जो कोरोना के चलते लेट हो गया। इसके बाद तुरंत प्रभाव से नेशनल हाइवे अथारिटी ने उसे मंगवाकर काम शुरू करवाया। बताया कि अगले दस से पंद्रह दिनों के भीतर काम पूरा हो जाएगा जिसके बाद सुजानपुर पुल नंबर चार से गुगरां मोड़ तक करीब आधा किलोमीटर तक की दोनों लेन पर ट्रैफिक चलेगा। इधर, एनएच-15 पर बने अवैध कट भी होंगे बंद

वहीं अमृतसर-पठानकोट एनएच-15 पर बने 12 अवैध मौत के कट भी बंद होने जा रहे हैं। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआइ) की ओर से हाल ही में किए गए सर्वे के मुताबिक 101 किलोमीटर के अंदर 12 अवैध कट मिले हैं, जिनमें से दस सरना क्षेत्र में हैं जबकि धोबरा और लदपालवां में एक-एक कट है। प्रशासन ने इसे बंद करने के आदेश जारी कर रखे हैं। हालांकि कुछ गांवों के लोग कटों को बंद करने का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कट बंद कर दिया जाता है तो तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा।

हाईवे पर बने अवैध कट हादसों का कारण बन रहे हैं। कहीं सड़क के डिवाइडर पर कट हैं तो कहीं हाईवे पर संपर्क मार्गों पर कट बने हुए हैं। लोग गलत तरीके से कटों से वाहनों को निकालने की कोशिश करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। पुलिस रिकार्ड अनुसार बीते चार साल में 274 लोगों की मौत हो चुकी है। नियमानुसार डिवाइड पर कट नहीं होने चाहिए। निर्धारित स्थान पर संकेतकों के साथ ही कट लगे होने चाहिए। गांवों के संपर्क मार्गों के कट पर संकेतक बोर्ड होने चाहिए।

नेशनल हाईवे अथारिटी के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाइवे-15 पर बने अवैध कटों को पुलिस के सहयोग से बंद करने के आदेश जारी हो चुके हैं, लेकिन स्थानीय लोगों ने लोगों ने डीसी को ज्ञापन देकर कार्रवाई रोकने की मांग की है। यदि समय रहते स्टे आर्डर आता है तो काम रोक दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी